क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हुर्रियत नेताओं को धमकी देने वाला जाकिर मूसा अब अल कायदा का हिस्‍सा

एक नई ऑडियो क्लिप में हिजबुल मुजाहिद्दीन के पूर्व कमांडर जाकिर मूसा ने बताया अब ज्‍वॉइन कर लिया है अल कायदा। मूसा ने दी थी हुर्रियत नेताओं का सिर काटकर लाल चौक पर लटकाने की धमकी।

Google Oneindia News

श्रीनगर। कुछ दिनों पहले अपनी एक ऑडियो क्लिप में हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं को धमकी देने वाले हिजबुल कमांडर जाकिर मूसा ने अब अल कायदा ज्‍वॉइन कर लिया है। मूसा ने एक नई क्लिप रिलीज की है और सात मिनट सात सेकेंड की इस क्लिप में उसने यह जानकारी दी है।

हुर्रियत नेताओं को धमकी देने वाला जाकिर मूसा अब अल कायदा का हिस्‍सा

लड़ेगा भारतीय सेनाओं के खिलाफ लड़ाई

जाकिर मूसा ने कहा है कि वह अल कायदा का समर्थन करेगा और कश्‍मीर में भारतीय सेनाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा। उसका कहना है कि कश्‍मीर में आतंकी ताकतों में कोई अंतर नहीं आएगा। जाकिर मूसा की मानें तो वह सिर्फ कश्‍मीर की आजादी की लड़ाई लड़ना चाहता है। मूसा को बुरहान वानी के बाद हिजबुल कमांडर बनाया गया था। जाकिर ने हुर्रियत नेताओं को सिर काटने की जो धमकी दी थी उससे हिजबुल ने खुद को अलग कर लिया था। उसकी इस धमकी के बाद उसे संगठन से बाहर भी कर दिया था। मूसा की इस ऑडियो क्लिप में कई स्‍लाइड्स थीं जिनमें कई तरह की बातें थी और साथ ही कश्‍मीर में खलीफा का ऐलान करने की बात भी थी।

क्‍या कहा था हिजबुल ने

हिजबुल मुजाहिद्दीन की ओर से कहा गया है कि मूसा ने जो भी बयान दिया है उसका संगठन से कोई सरोकार नहीं है। संगठन ने खुद को मूसा के बयान से अलग कर लिया है। हिजबुल का कहना है कि संगठन का मूसा के बयाने से कोई लेना-देना नहीं है और मूसा का यह बयान संगठन को स्‍वीकार नहीं है। हिजबुल के प्रवक्‍ता सलीम हाशमी ने एक पीओके मुजफ्फराबाद से बयान जारी कर यह बात कही है। हाशमी ने कहा है कि मूसा का बयान उसकी व्‍यक्तिगत राय है। हाशमी ने इसके साथ ही यह चेतावनी भी कि इस तरह के कदम से हिजबुल के कश्‍मीर संघर्ष की मौत हो सकती है। हाशमी ने कहा है कि संगठन मूसा के बयान पर विचार कर रही है। साथ ही संघर्ष के लिए कोई भी कदम उठाने को तैयार है।

Comments
English summary
After being shown the door by the Hizbul Mujahideen, Zakir Musa says that he has now joined the Al-Qaeda.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X