क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#MeToo बयान पर घिरने के बाद प्रीति ने पेश की सफाई, इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार पर भड़कीं

#MeToo कैंपेन को लेकर दिए गए बयान पर घिरने के बाद एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपनी सफाई पेश की है। प्रीति ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया गया। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया और उन्हें बिना बात जाने ही जज किया जा रहा है।

Google Oneindia News

Preity Zinta

नई दिल्ली। #MeToo कैंपेन को लेकर दिए गए बयान पर घिरने के बाद एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपनी सफाई पेश की है। प्रीति ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया गया। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया और उन्हें बिना बात जाने ही जज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उस दिन उन्होंने करीब 25 इंटरव्यू दिए, लेकिन इसी इंटरव्यू को गलत तरीके से लोगों के सामने पेश किया गया। प्रीति ने इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार पर भी खूब गुस्सा निकाला है।

प्रीति ने इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार पर निकाला गुस्सा

प्रीति ने इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार पर निकाला गुस्सा

प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपनी फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' के प्रमोशन के सिलसिले में बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उनके #MeToo कैंपेन पर दिए गए बयान की काफी आलोचना हुई थी। इन आलोचनाओं पर अपनी सफाई देते हुए प्रीति ने ट्वीट किया, 'मैं काफी दुखी हूं कि फरीदून जैसे पत्रकार ने इंटरव्यू लेने के बाद इसे विवादित बनाकर एडिट किया। इंटरव्यू को गलत तरह से पेश किया गया है। मैंने उस दिन 25 इंटरव्यू किए और केवल तुम्हारा इस तरह से एडिट किया गया।'

भीड़ से दीपिका का निकलना हुआ मुश्किल, तो प्रोटेक्टिव हस्बैंड की तरह यूं आगे आए रणवीरभीड़ से दीपिका का निकलना हुआ मुश्किल, तो प्रोटेक्टिव हस्बैंड की तरह यूं आगे आए रणवीर

बोलीं, 'बेवजह किया जा रहा जज'

प्रीति ने आगे लिखा, 'ये देखकर काफी दुख हुआ कि कैसे साक्षात्कार को छोटा करने और असंवेदनशील होने के लिए संपादित किया जाता है। किसी के साक्षात्कार के रूप में मुझे एक पत्रकार से सभ्यता और परिपक्वता की उम्मीद थी।' प्रीति ने कहा कि उन्हें वेबजह जज किया जा रहा है। बता दें कि प्रीति ने #MeToo पर शर्मनाक बयान देते हुए कहा था, '#MeToo अभियान जरूरी है, लेकिन मुझे बुरा लगता है जब महिलाएं इसे निजी कारणों के लिए इस्तेमाल करती हैं।'

'आज की स्वीटू, कल की मीटू हो सकती है'

एक्ट्रेस ने कहा था, 'अगर #MeToo इस इंडस्ट्री में इतना है, तो दूसरी इंडस्ट्री में और ज्यादा है।' एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि क्या उनके साथ कभी कोई ऐसा वाक्या हुआ है, तो प्रीति ने मुस्कुराते हुए कहा कि नहीं, काश मेरे साथ ऐसा हुआ होता। उन्होंने कहा कि लोग आपको वैसे ही ट्रीट करते हैं, जैसा आप चाहते हैं। प्रीति ने #MeToo जैसे गंभीर कैंपेन का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'आज की स्वीटू, कल की मीटू हो सकती है।'

जिस कंडोम का विज्ञापन करते हैं रणवीर, उसने कैसे दी उन्हें शादी की बधाई, देखिएजिस कंडोम का विज्ञापन करते हैं रणवीर, उसने कैसे दी उन्हें शादी की बधाई, देखिए

सोशल मीडिया पर आलोचनाओं से घिरीं प्रीति

प्रीति के इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। #MeToo जैसे गंभीर कैंपेन, जिसमें महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटनाओं को पूरी दुनिया के साथ शेयर किया, का मजाक उड़ाना यूजर्स को बिल्कुल नहीं अच्छा लगा। उन्हें सोमवार सुबह से ही ट्रोल किया जाने लगा, जिसके बाद प्रीति को अपनी सफाई देने सामने आना पड़ा।

Comments
English summary
After Facing Backlash Over Her #MeToo Statement, Preity Zinta Says Interview Taken Out Of Context.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X