क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विस्तारा एयरलाइंस ने जीडी बख्शी के घर भेजे अधिकारी, माफी मांग फिर शेयर की तस्वीर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एयर विस्तारा के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) जीडी बख्शी के साथ मुलाकात की। इस बैठक की एक तस्वीर मंगलवार को एयरलाइन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की है। दरअसल 19 अप्रैल जनरल बख्शी ने विस्तारा एयरलाइंस की सेवाएं ली थीं। इस दौरान विस्तारा एयरलाइंस ने अपने ट्विटर हैंडिल पर उनकी और अपनी दो एयरहोस्टेस की एक फोटो साझा की थी। जिसके बाद एयलाइंस को ट्विटर पर ट्रोल करा दिया गया। विवाद बढ़ता देख विस्तारा ने ये ट्वीट हटा दिया था। जिसके बाद #विस्ताराबॉयकॉट ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा था।

इस पूरे वाकये पर एयरलाइंस की ओर से खेद जताया

इस पूरे घटनाक्रम के बाद रविवार को कंपनी ने अपने दी शीर्ष अधिकारियों को मेजर जनरल बख्शी के घर भेजा गया। इस पूरे वाकये पर एयरलाइंस की ओर से खेद जताया। विस्तारा एयर की ओर से ट्वीट की गई फोटो में जीडी बख्शी औऱ दो अन्य अधिकारी बैठे दिख रहे हैं। विस्तारा ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि, कल आपके घर पर हुई यह मुलाकात हमारे लिए सम्मान की बात है, आपकी समझ, अनुग्रह, और आतिथ्य के लिए धन्यवाद। जल्द ही हम आपका फिर से स्वागत करने के लिए तत्पर है, हमें खुशी होगी।

जीडी बख्शी ने भी फेसबुक पर डाली पोस्ट

इससे पहले फेसबुक पर सोमवार को मेजर बख्शी ने लिखा कि, यह देखकर अच्छा लगा कि विस्तारा एयरलाइंस की ओर से दो वरिष्ठ अधिकारियों को मेरे घर भेजा गया और ट्वीट को लेकर हुए विवाद पर माफी मांगी गई। एक पूर्व सैनिक की भावनाओं का ध्यान रखने के लिए उठाया गया यह कदम सराहनीय है। मुझे खुशी है कि भारतीय एयरलाइनों ने अमेरिका की तरह सेवारत और पूर्व सैनिकों का अपनी उड़ान के दौरान सम्मान करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, जहां तक विस्तारा का मामला है तो एक सॉरी से यह खत्म हो गया है।

<strong>विस्तारा एयरलाइंस ने जीडी बख्शी की फोटो डालकर की डिलीट, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottVistara</strong>विस्तारा एयरलाइंस ने जीडी बख्शी की फोटो डालकर की डिलीट, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottVistara

'धन्यवाद विस्तारा करोड़ो हिंदुस्तानियों की भावनाओ का ध्यान रखने के लिए'

वहीं इस घटना के बाद बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने ट्विटर पर लिखा कि, विस्तार के सीनियर ऑफिसर्स ने जनरल बक्शी के घर जाके जो घटना हुई उसके लिए माफी मांगी। धन्यवाद विस्तारा करोड़ो हिंदुस्तानियों की भावनाओ का ध्यान रखने के लिए। उधर कई लोग जिन्होंने #boycottVistara कैंपेन चलाया था, उन्होंने महसूस किया कि एयरलाइन ने नए कदम से खुद को भुना लिया है।

लोकसभा चुनाव से संबंधित विस्तृत कवरेज पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
After facing backlash on Twitter, Vistara sent top officers to meet with Major General Retd GD Bakshi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X