क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत को उकसाने के लिए चीन ने तिब्बत सीमा पर तैनात किए एयरक्राफ्ट और मिसाइलें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भूटान बॉर्डर पर डोकलाम विवाद अभी ठंडा ही नहीं पड़ा था कि चीन ने एक और बखेड़ा शुरू करने की योजना बना दी है। इस बार चीन ने अपने फाइटर जेट्स और नेवी वॉरशिप को तिब्बत सीमा पर लाकर तैनात कर दिया है। डोकलाम के बाद चीन कई बार सीमा पर उकसाने वाली गतिविधियों को अंजाम दे चुका है, लेकिन तिब्बत बॉर्डर पर अपने फाइटर जेट्स को तैनात कर एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा करने की तैयारी में है। पिछले साल दोनों देशों की सेनाएं 73 दिनों तक डोकलाम क्षेत्र में आमने-सामने खड़ी थी, जो भारत-चीन के इतिहास में अब तक का सबसे लंबा गतिरोध साबित हुआ था।

तिब्बत का ल्हासा-गोंगका नया जंग का मैदान?

तिब्बत का ल्हासा-गोंगका नया जंग का मैदान?

अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के मुताबिक, तिब्बत के ल्हासा-गोंगका में चीन ने 8 फाइटर जेट्स तैनात किए हैं। इसमें 22 एमआई-17 हेलिकॉप्टर्स, एक केजी 500 एयरबॉर्न और जमीन से हवा में अटैक करने वाली मिसाइल भी तैनात की है। इसके अलावा 11 एमआई-17 अनमैन्ड एरियल वीकल्स की तैनाती की है। इस रिपोर्ट की मानें तो काशी प्रांत में भी चीन ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए 12 चीनी फायटर एयरक्राफ्ट, जिसमें 8 JH-7 और 4 J-11 जंगी विमान शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में चीन ने हवा से जमीन पर अटैक करने वाली मिसाइल को तैनात किया है।

सिक्किम के सामने है ल्हासा-गोंगका क्षेत्र

सिक्किम के सामने है ल्हासा-गोंगका क्षेत्र

डोकलाम की तरह की तिब्बत का ल्हासा-गोंगका प्रांत नये गतिरोध और विवाद का मैदान बन सकता है। यह क्षेत्र सिक्कीम के बिल्कुल ही सामने है, जहां चीन अपने एयरक्राफ्ट और मिसाइलों की तैनाती की है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'चीन की ओर से तैनात एयरक्राफ्ट्स की तैनाती की संख्या सर्दी के दिनों में इतनी ही बनी रह सकती है, लेकिन दोनों सैनाओं के बीच मुठभेड़ बढ़ सकती है।'

डोकलाम के बाद कई बार आमने-सामने हो चुकी दोनों देश की सेनाएं

डोकलाम के बाद कई बार आमने-सामने हो चुकी दोनों देश की सेनाएं

डोकलाम विवाद के बाद सिक्किम से लेकर अरुणाचल प्रदेश सीमा पर भारत और चीन की सेनाएं कई बार आमने सामने हो चुकी है। हाल ही में अरुणाचल प्रदेश राज्य सीमा पर चीन मिलिट्री द्वारा सड़क और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन निर्माण करते हुए देखा गया था, जिसके बाद इंडियन आर्मी की आपत्ति के बाद पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को वापस हटना पड़ा था।

English summary
After Doklam standoff, China deployed its military aircraft and missiles in tibet area of border
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X