क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

JNU Row: दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने से डरीं विज्ञापन कंपनियां, उठाया ये कदम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की बहुचर्चित फिल्म 'छपाक' सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है और उम्मीद के मुताबिक फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले दीपिका और उनकी फिल्म को लेकर जिस तरह से बवाल देखने को मिला, उसने दीपिका के ऊपर कितना असर डाला है, ये तो केवल दीपिका ही जानती होंगी लेकिन इस बात का असर उन कंपनियों पर जरूर पड़ गया है, जिसकी ब्रांड एंबेसडर दीपिका पादुकोण हैं।

विज्ञापन कंपनियों ने दीपिका के एड कम दिखाने का फैसला लिया

विज्ञापन कंपनियों ने दीपिका के एड कम दिखाने का फैसला लिया

दरअसल दीपिका के JNU जाने के बाद उपजे विवाद के कारण विज्ञापन कंपनियों ने दीपिका के एड कम दिखाने शुरू कर दिए हैं, इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सामान्य तौर पर ब्रैंड्स सुरक्षित दांव चलते हैं, उन्हें डर होता है कि लोगों के गुस्से का शिकार उनके प्रोडक्टस पर ना हो इसलिए वो ऐसे कदम उठाते हैं।

विज्ञापन कंपनियां कर रही हैं विवाद के शांत होने का इंतजार

दीपिका से पहले भी ऐसा बहुत सारे बड़े सितारों या खिलाड़ियों के साथ हो चुका है, फिलहाल कंपनियों ने अभी दीपिका के विज्ञापनों को कम दिखाने का फैसला किया है, हो सकता है कि कुछ हफ्तों के बाद जब ये विवाद ठंडा पड़ जाए तो फिर से वो उसी तरह से विज्ञापन दिखाए जाएं जैसे कि अभी तक दीपिका के एड आते रहे हैं।

यह पढ़ें: Chhapaak के रिलीज होते ही दीपिका पादुकोण ने Twitter पर बदला अपना नामयह पढ़ें: Chhapaak के रिलीज होते ही दीपिका पादुकोण ने Twitter पर बदला अपना नाम

23 कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर हैं दीपिका

23 कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर हैं दीपिका

गौरतलब है कि बॉलीवुड का चमकता सितारा दीपिका पादुकोण फिलहाल 23 कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर हैं, जिसमें ब्रिटानिया गुड डे, लॉरियल, तनिष्क, विस्तारा एयरलाइंस और एक्सिस बैंक जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं।

एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए लेती हैं दीपिका

दीपिका की नेटवर्थ 103 करोड़ रुपये की है। ट्विटर पर उनके 2.68 करोड़ फॉलोअर्स हैं। दीपिका एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये और विज्ञापन के लिए आठ करोड़ रुपये लेती हैं।

फिल्म ' छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हुई है

फिल्म ' छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हुई है

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची थी, इस दौरान वह घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से मिलीं और विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी दिखीं,हालांकि, दीपिका ने जेएनयू में किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया, लेकिन इसके बाद बीजेपी समेत कई अन्य राजनीतिक पार्टियों ने उनकी कड़ी आलोचना की है, फिलहाल दीपिका की फिल्म ' छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हो गई है और फिल्म तीन राज्यों में टैक्स फ्री भी हो गई है।

एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है फिल्म ' छपाक'

मालूम हो कि मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म ' छपाक' एक एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है, जिसे किसी की नफरत का शिकार होना पड़ा था, 'छपाक' ने पहले दिन 4.7 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई है, उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा कमाएगी।

यह पढ़ें: जानिए क्या होता है Police Commissioner System?यह पढ़ें: जानिए क्या होता है Police Commissioner System?

Comments
English summary
After Deepika Padukone Visits JNU To Support Agitating Students, Brands may lie low, While some brands have said they are reducing the visibility of ads featuring her in the short term.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X