क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना और टिड्डियों के बाद पीले मेंढक ने उड़ाए लोगों के होश, जानिए क्या है पूरा मामला

कोरोना और टिड्डियों के बाद पीले मेंढक ने उड़ाए लोगों के होश, जानिए क्या है पूरा मामला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में मानसून का मौसम आते ही तरह-तरह के जीव-जंतु दिखाई देते हैं जो आम दिनों में नहीं दिखाई देते हैं। बरसात में दिखने वाले जीवों में सबसे अधिक मेढ़क दिखाई देते हैं। ऐसे तो बरसात में भारत के कई हिस्सों में विभिन्न प्रकार के मेंढकों को दिखना सामान्‍य बात है लेकिन क्या आपने कभी क्या चमकदार पीले रंग के मेंढकों को देखा है? अगर नहीं देखा है तो आप इसे ट्वीटर पर उछलते कूदते देख सकते हैं। इसके वीडियो को अब तक कई यूजर्स द्वारा साक्षा किया हैं। कई लोग इसे कोरोनाा महामारी से जोड़ कर देख रहे तो कुछ लोग उत्तर भारत में टिड्डियों के दल से इनका कनेक्‍शन होने का अंदाजा लगा कर इसे खतरनाक बता रहें हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है असलियत ?

पीले मेंढकों का ये वीडियो हुआ वायरल

पीले मेंढकों का ये वीडियो हुआ वायरल

बता दें भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कासवान द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप साक्षा की है जिसमें ये पीले रंग के मेंढक एक छोटे से जलाशय में इधर से उधर फुदकते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये पीले मेंढक झुंड में दिखाई दिए और हर कोई इन्हें देखकर अचंभित था।

बुलफ्राॅग नाम के मेंढक इसलिए बदलते हैं अपना रंग

पीले मेंढकों के इस झुंड का वीडियो साक्षा करते हुए बताया कि ये भारतीय बुलफ्रॉग में मादाओं को आकर्षित करने के लिए मानसून के दौरान रंग बदलने की क्षमता होती है। कासवान ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्या आपने कभी पीले मेंढक देखे हैं। यह मध्‍यप्रदेश के नरसिंहपुर में देखे गए भारतीय बुलफ्रोग हैं। ये मानसून के दौरान पीले रंग में बदलते हैं और मादाओं को आकर्षित करने के लिए। बस देखो कि वे कैसे बारिश का आनंद ले रहे हैं।' उन्‍होंने ये भी लिखा कि ये बुलफ्रॉग भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पाए जाने वाले मेंढकों की एक प्रजाति है जो यहां बड़ी संख्‍या में पाई जाती है।

कोरोना और टिड्डी के बाद पीले मेंढक देख लोग लगा रहे थे ये अटकलें

भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन के इस वीडियो को जमकर साक्षा किया गया। दूसरे ट्वीट् में अधिकारी ने मेंढकों का एक करीब की फोटो पोस्‍ट की जिसमें ये बड़े ही आकर्षक दिखाई दे रहे हैं। इसे देखकर लोगों ने नए रंग के मेंढकों को कोरोनोवायरस प्रकोप या टिड्डियों के हमलों से संबंधित बताया लेकिन कासवान ने कासवान ने स्पष्ट किया कि असामान्य दिखने वाले इन मेंढकों का कोरोनावायरस के फैसले से कोई भी संबंध नहीं हैं और न ही इन पीले रंग के मेढ़कों का उन टिड्डियों के हमलों से कोई संबंध हैं, जिन्होंने हाल ही में भारत के उत्तरी राज्यों में हमला बोला था।

World Youth Skills Day पर कल पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये देंगे संबोधनWorld Youth Skills Day पर कल पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये देंगे संबोधन

Comments
English summary
After corona and locusts, people are scared of yellow frogs in Madhya Pradesh, know what is the whole matter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X