क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पलटा पाकिस्तान, हुआ प्रतीकात्मक रिट्रीट समारोह

By Ians Hindi
Google Oneindia News

अटारी (पंजाब)| वाघा सीमा पर रविवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान ने बीएसएफ के जवानों से तीन दिनों तक र्रिटीट समारोह आयोजित न करने का आग्रह किया था, बाद में वह इस फैसले से पलट गया। अटारी वाघा संयुक्त जांच चौकी पर अपने राष्ट्रीय ध्वज उतारने के लिए सोमवार को अपने फैसले से पलटकर पाकिस्तान ने प्रतीकात्मक रिट्रीट समारोह आयोजित किया।

Beating Retreat

पाकिस्तानी रेंजर्स ने न केवल समारोह आयोजित किया बल्कि आगंतुकों को इसे देखने की भी अनुमति दे दी। बीएसएफ के पंजाब सीमा महानिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने सोमवार की शाम को कमाडेंट स्तर की एक फ्लैग मीटिंग बुलाई, और ऐन वक्त पर उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को बताया कि वह समारोह का आयोजन विधिवत तौर पर करना चाहते हैं। अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को समारोह का आयोजन पहले की तरह ही किया जाएगा।

भारतीयों पर लगायी थी पाबंदी

बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से अगले तीन दिनों तक रिट्रीट समारोह का आयोजन न करने के आग्रह पर दोनों ओर के लोग सहमत हो गए थे। मगर पाकिस्तान अपने ही आग्रह से मुकर गया और आगंतुकों को समारोह में आने की अनुमति दे दी।

एक बीएसएफ अधिकारी ने बताया, "एक संक्षिप्त, छोटे से समारोह का आयोजन आज (सोमवार) किया गया। भारत की ओर से आगंतुकों पर पाबंदी लगा दी गई थी, हालांकि पाकिस्तान की ओर से असाधाराण रूप से कुछ सौ दर्शक मौजूद थे।"

पाकिस्तान की ओर से आए दर्शकों को पाकिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए सुना जा सकता था, जबकि भारत की ओर से वहां पर समारोह देखने के लिए मात्र कुछ बीएसएफ के जवान मौजूद थे।

ओडिशा से अपने परिवार के साथ आईं संतोष कुमारी ने बताया, "हम यहां पर कई सौ किलोमीटर की यात्रा करके इस समारोह को देखने के लिए आए थे। हम इस समारोह को न देख पाने से बहुत निराश हैं। बीएसएफ लोगों को सीमा पर लगे दरवाजों तक नहीं जाने दे रही है। "

रविवार को वाघा के पास हुए विस्फोट में 60 लोगों की मौत हो गई। सीमा पर लगे दरवाजों से मात्र 500 मीटर दूर हुए इस हादसे के कारण बीएसएफ हाई अलर्ट पर है। अशोक कुमार ने बताया, "हमारी ओर से पूरी तरह सुरक्षा बरती जा रही है, हम स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। "

अमृतसर में चौकसी बढ़ी

बीएसएफ ने संयुक्त जांच चौकी के साथ-साथ पंजाब की कांटेदार तार-बाड़ युक्त अंतर्राष्ट्रीय सीमा, खास तौर पर अमृतसर सेक्टर पर चौकसी बढ़ा दी है।

एक बीएसएफ अधिकारी ने बताया, "दिन के समय सीमा पर पाकिस्तान की ओर हलचल आज (सोमवार) सामान्य थी। बीएसएफ और पाकिस्तानी सेना के बीच सेनानायक स्तर की एक बैठक भी हुई।"

दोनों देशों के बीच सड़क के रास्ते सोमवार को कोई व्यापार नहीं हुआ। सीमा शुल्क आयुक्त सुनील कुमार ने कहा, "हम छह नवंबर को परिस्थिति की समीक्षा करेंगे।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
Pakistan allowed the popular beating retreat ceremony at Wagah, a day after cancelling it following deadly terror attack near the Border post.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X