क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शशि थरूर ने कसा PM मोदी पर तंज, कहा- अयोध्या में 8 करोड़ लोगों को भूल जाना चिंता का विषय

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपने बयानों और Tweet को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ और लोकप्रिय नेता शशि थरूर ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर तंज कसा है, उन्होंने 5 अगस्त में अयोध्या में हुए राममंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी के दिए भाषण की आलोचना की है, उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों को बधाई दी जबकि भारत की जनसंख्या 138 करोड़ से अधिक है।

 अयोध्या में 8 करोड़ लोगों को भूल जाना चिंता का विषय

Recommended Video

Ram Mandir Bhumi Pujan: PM Modi का Jai Siya Ram से भाषण शुरू करने के मायने को समझिए ?|वनइंडिया हिंदी

उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि राम मंदिर के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों को बधाई दी लेकिन संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े के अनुसार 2020 के मध्य तक भारत की अनुमानित आबादी 1,38,00,04,385 है,संशोधित नागरिकता कानून तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजी के बाद 8 करोड़ लोगों को भूलना चिंता की बात है। अगर यह अनजाने में हुआ है तो सुधार करने से आश्वासन मिलेगा।

'राम हमारे मन में बसे हैं, हमारी संस्कृति का आधार'

मालूम हो किपीएम मोदी ने 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करते हुए कहा था कि कई पीढ़ियों ने दशकों तक राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया इसलिए मैं देश के 130 करोड़ लोगों की ओर से उनके उस बलिदान के लिए उन्हें नमन करता हूं, जिससे राम मंदिर की नींव रखने का मार्ग प्रशस्त हुआ था, उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि जो जहां है वो आज इस आयोजन को देख रहा है, वह भावविभोर है। साथियों राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं। हमारे भीतर घुल मिल गए हैं। कोई काम करना हो तो प्रेरणा के लिए हम भगवान राम की ओर ही देखते हैं। आप भगवान राम की अद्भुत शक्ति देखिए। इमारतें नष्ट हो गईं। क्या कुछ नहीं हुआ। अस्तित्व मिटाने का हर प्रयास हुआ, लेकिन राम आज हमारे मन में बसे हैं। हमारी संस्कृति का आधार है।

अयोध्या जा सकते हैं राहुल गांधी

वैसे जहां राम मंदिर को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर वार कर रही है, वहीं दूसरी ओर खबर है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी स्वंतत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के बाद कभी भी अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जा सकते हैं।

 अयोध्या में 8 करोड़ लोगों को भूल जाना चिंता का विषय

राहुल गांधी ने भूमि पूजन के बाद ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं, राम प्रेम हैं, वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते. राम करुणा हैं, वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते. राम न्याय हैं, वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते।

यह पढ़ें: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवाओं को तैयार करने वाली, मातृभाषा में पढ़ाई आसान: PM मोदीयह पढ़ें: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवाओं को तैयार करने वाली, मातृभाषा में पढ़ाई आसान: PM मोदी

Comments
English summary
Shashi Tharoor has said PM Narendra Modi congratulated 130 crore Indians during the Ram temple ‘bhoomi pujan’ but India’s population is over 138 crore and the omission of 8 crore people was worrying to many after After CAA-NRC.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X