क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा के बाद अब TMC का दावा- पार्टी में शामिल होना चाहते हैं BJP के नाराज 3-4 सांसद, किया संपर्क

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक्शन मोड में आ गई हैं। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जुबानी जंग जारी है। इस बीच शनिवार को भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय समेत चार अन्य सांसद जल्द ही पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी के इस दावे पर आज यानी रविवार को टीएमसी की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

After BJP now TMC claims internal infighting in BJP angry MPs contact party

22 नवंबर को टीएमसी ने दावा किया कि केंद्र की जन विरोधी नीतियों के चलते बीजेपी के पास कुछ दिखाने के लिए नहीं है इसलिए विपक्षी भाजपा, टीएमसी के नेताओं और खास तौर पर एक युवा सांसद के चरित्र हनन में लगी है। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'बीजेपी युवा नेताओं से डरी हुई है इसलिए व्यक्तिगत हमले कर रही है, हम राजनीति में पर्सनल हमलों के पक्ष में नहीं हैं।' बीजेपी के दावे पर बोलते हुए कुणाल घोष ने कहा कि कल (21 नवंबर, 2020) कुछ लोगों ने कहा कि कल कुछ लोगों ने कहा कि सौगत रॉय और एक नेता अन्य पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। सौगत बाबू एक वरिष्ठ सांसद हैं। भाजपा के नेता इस तथ्य पर चुप्पी साधने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके आंतरिक कलह से नाराज होकर उनके और अन्य 3-4 सांसदों ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए हमसे संपर्क कर रहे हैं।'

बीजेपी ने की राष्ट्रपति शासन की मांग
इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। रविवार को अपने एक बयान में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। विजयवर्गीय ने कहा, पश्चिम बंगाल सभी के लिए एक चुनौती है। वहां जिस तरह अराजकता फैली हुई है, लॉ एंड ऑर्डर समाप्त हो गया है, घुसपैठिये वहां आ रहे हैं। इस संबंध में हमने केंद्र सरकार से कहा है कि या तो राष्ट्रपति शासन लगाया जाए या चुनाव आयोग सुनिश्चित करे कि लोग निर्भीक होकर वोट करें।

Comments
English summary
After BJP now TMC claims internal infighting in BJP angry MPs contact party
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X