
फैक्ट-चेकर जुबेर की गिरफ्तारी का भारी विरोध, विपक्ष के निशाने पर सरकार, लगाए ऐसे आरोप
नई दिल्ली। फैक्ट-चेक वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ के को-फाउंडर मुहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी का सोशल मीडिया पर उनके समर्थक भारी विरोध कर रहे हैं। ट्विटर पर "आई सपोर्ट जुबेर" (I Support Mohammad Zubair) और #zubairarrest जैसे हैशटैग्स टॉप ट्रेंडिंग हैं। सत्तारूढ़ भाजपा के विपक्षी दल, इस्लामिक संगठन और वामपंथी विचाराधारा के लोग जुबेर के खिलाफ हुई पुलिसिया कार्रवाई पर सख्त ऐतराज जता रहे हैं। विपक्ष सत्तापक्ष पर हमलावर हो गया है।

जुबेर को गिरफ्तार करने वाली दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पर पक्षपात के आरोप लगाए जा रहे हैं।तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने "दिल्ली पुलिस साहब..को खुश करने के लिए झुकी" स्लोगन दिया। वहीं, राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा कि, "बीजेपी की नफरत, कट्टरता और झूठ को उजागर करने वाला हर शख्स उनके लिए खतरा है। सत्य की एक आवाज को दबाया नहीं जा सकता। ऐसे एक हजार और पैदा होंगे। बुराई पर सत्य की हमेशा विजय होती है।"
Strongly condemn the arrest of journalist and Alt News co-founder Mohammed Zubair by Delhi Police. This is shameful and unacceptable.
What an irony that the person who made hate speech is roaming free while the journalist who uncovered it is detained.#IStandWithZubair pic.twitter.com/ZeacrZM2MJ
— Dr. M.K. Muneer (@MKMUNEER) June 27, 2022

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने लिखा, "नूपुर शर्मा गलत करने पर भी सिक्योरटी में रखी गई, जबकि @zoo_bear को सच बयां करने पर भी गिरफ्तार कर लिया गया। हम इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं।"
तृणमूल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "जब आपकी अपनी पार्टी का कोई व्यक्ति कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं कर रहा है, तो रोना बहुत आसान है। नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करें, और देश को दिखाएं कि समान नियम सभी पर लागू होते हैं।"

Every person exposing BJP's hate, bigotry and lies is a threat to them.
Arresting one voice of truth will only give rise to a thousand more.
Truth ALWAYS triumphs over tyranny. #DaroMat pic.twitter.com/hIUuxfvq6s
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 27, 2022
इसी प्रकार केरल के विधायक एमके मुनीर ने लिखा, "क्या विडंबना है कि नफरत फैलाने वाला भाषण देने वाला खुला घूम रहा है, जबकि इसका खुलासा करने वाले पत्रकार को हिरासत में लिया गया है।"
Busting fake news, propaganda of Godi Media, exposing the hate speech of BJP is the reason he's being arrested?
Nupur Sharma remains untouched while @zoo_bear gets arrested for calling out the wrongdoings. We strongly condemn this act.#IStandWithZubair pic.twitter.com/m5wt1tmRXH
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 27, 2022
बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने जुबेर को उसके कुछ विवादित ट्वीट की वजह से गिरफ्तार किया है। जुबेर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। अब जुबेर की गिरफ्तारी को लेकर कई राजनीतिक नेताओं ने भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की आलोचना की है। कहा जा रहा है कि, दिल्ली पुलिस ने सत्तारूढ भाजपा के इशारों पर जुबेर को पकड़ा है। बता दें कि, दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करती है।
Alt News के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर गिरफ्तार, 1 दिन की पुलिस रिमांड पर, विवादित ट्वीट करने के आरोप
Delhi Police bending over backwards to please sahibs & thumb nose at law.@zoo_bear arrested on trumped up case w/o notice while assisting in case where HC given him protection.
While Ms. Fringe Sharma enjoys life of protection at tax payer expense for EXACT same offences.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) June 27, 2022
इस महीने की शुरूआत में पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी का भारी विरोध हुआ था। उससे भड़के मुस्लिम अनुयायियों ने कई राज्यों में प्रदर्शन किया था। उस दौरान हिंसा भी भड़क गई थी। विदेशों में भी नाराजगी जताई गई थी।