क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमिताभ के बाद अदनान सामी का ट्विटर हैक, डाले गए पाकिस्तान समर्थक पोस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हैक हो गया था। अब भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी गायक अदनान सामी का ट्विटर हैक होने की खबरें आई हैं। अदनान का ट्विटर हैक होते ही उनके प्रोफाइल फोटो पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी गई और कवर फोटो बदल दिया गया। इसके अलावा अकॉउंट से पाकिस्तान समर्थक ट्वीट किए जाने लगे।

after amitabh bachchan adnan samis twitter hacked, wrote for pakistan

सूत्रों के हवाले से खबर है कि अदनान का ट्विटर अकॉउंट तुर्की के पाकिस्तान समर्थक ग्रुप अयालडिज टीम ने किया है। अदनान के रियल अकॉउंट से किए गए पोस्ट में लिखा गया कि मेरा अकॉउंट हैक हो गया है। इसके अलावा दूसरे अकॉउंट से अदनान का नाम और उनके कुछ पोस्ट डाले गए। अदनान के हैक किए गए अकॉउंट से ट्वीट किया गया कि 'जो भी हमारे साथी देश पाकिस्तान को धोखा देने की हिम्मत करेगा याद रखें कि वो अपनी प्रोफाइल फोटो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और यहां के झंड़े की तस्वीर देखोगे।' बता दें कि इस फर्जी ट्वीट में इमरान खान को भी टैग किया गया। बता दें कि जानी मानी हस्तियों के सोशल मीडिया अकॉउंट हैक होना काफी आम हो गया है।

अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल को हैक करने के बाद हैकर्स ने अमिताभ बच्चन के बायो में दी गई जानकारी को भी बदल दिया था और उसमे लव पाकिस्तान लिख दिया था। साथ ही तुर्की के झंडे को भी इमोजी में साझा किया था। अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल से हैकर्स ने ट्वीट करके लिखा था कि यह दुनिया के लिए संदेश है कि तुर्की के फुटबॉलर्स के साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया है हम उसकी निंदा करते हैं। हम नरमी से बात करते हैं, लेकिन अपने साथ मजबूत डंडा रखते हैं। इसके अलावा एक और ट्वीट किया गया जिसमे लिखा गया कि रमजान के मौके पर भारत में रोजा रख रहे मुसलमान उम्माह मोहम्मद पर हमला किया गया।

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हैक कर पाकिस्तान के पीएम की लगाई तस्वीर

Comments
English summary
after amitabh bachchan adnan sami's twitter hacked, wrote for pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X