क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नए सीबीआई चीफ की खोज में जुटा कर्मिक मंत्रालय, रेस में इन अफसरों का नाम शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आलोक वर्मा को सीबीआई से हटाने और उसके बाद उनके रिटायरमेंट की घोषणा के बाद केंद्र सरकार ने नए सीबीआई चीफ का नाम तय करने की कवायद तेज कर दी है। सीबीआई के शीर्ष पद के लिए कुछ 10 महानिदेशक स्तर के आईपीएस अधिकारियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इस सूची में 1983, 1984 और 1985 में चुने गए वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के नाम शामिल किए गए हैं।

इन तीन अफसरों का नाम सबसे आगे

इन तीन अफसरों का नाम सबसे आगे

फिलहाल इस दौड़ में सब आगे 1985-बैच के आईपीएस अधिकारी, मुंबई पुलिस आयुक्त सुबोध कुमार जायसवाल, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के प्रमुख वाई.सी. मोदी का नाम सबसे आगे है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग तीन-चार अधिकारियों के नाम सीबीआई निदेशक पद के लिए चुने जाने के बाद उनको चयन समिति के पास भेजा जाएगा। इस समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं। यह समिति ही दो साल के तय कार्यकाल के लिए इनमें से एक नाम पर अंतिम फैसला लेगी।

ये होंगे नए सीबीआई चीफ के चयन के आधार

ये होंगे नए सीबीआई चीफ के चयन के आधार

वर्मा का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त होने वाला था। नए नाम पर फैसले की घोषणा इस महीने के अंतिम सप्ताह से पहले या अंतिम सप्ताह में हो सकती है। नाम गुप्त रखने की शर्त पर गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि कार्मिक विभाग को दिसंबर 2018 में सीबीआई निदेशक के चयन के लिए 17 अधिकारियों की सूची भेजी गई थी। कर्मिक विभाग अधिकारी के नामों की छोटी सूची बनाने की प्रक्रिया में लगा हुआ हैं। इस सूची में ऐसे अधिकारियों के नाम शामिल किए जाएंगे, जिन्हें भ्रष्टाचार के मामलों की जांच में अनुभव, सीबीआई में पहले कार्य करने का अनुभव रहा हो। इसके अलावा अधिकारियों की निष्ठा को भी आधार बनाया जाता है।

<strong>#Mahagathbandhan: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं से कान खोलकर सुनने को क्या कहा?</strong>#Mahagathbandhan: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं से कान खोलकर सुनने को क्या कहा?

रेस में शामिल हैं ये नाम

रेस में शामिल हैं ये नाम

वरिष्ठता और भ्रष्टाचार निरोध के मामलों की जांच में अनुभव के कारण अधिकारियों की सूची में 1983 बैच की अधिकारी और गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) रीना मित्रा, उत्तर प्रदेश के पुलिस डीजी ओ पी सिंह और सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल राजीव राय भटनागर के नाम ऱखा गया है। वहीं 1984 बैच के कुछ प्रमुख नामों में एनआईए चीफ वाई सी मोदी, एनएसजी के डायरेक्टर जनरल सुदीप लखटकिया, पुलिस रिसर्ज एंड डेवलपमेंट ब्यूरो के प्रमुख ए पी माहेश्वरी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलोजी एंड फॉरेंसिक साइंस के डायरेक्टर एस जावेद अहमद, बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल रजनीकांत मिश्रा और आईटीबीपी के प्रमुख एस एस देसवाल के नाम शामिल हैं। इसके अलावा 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी और मुंबई पुलिस कमिश्नर सुबोध कुमार जायसवाल भी दावेदार हैं।

<strong>खनन घोटाले में मायावती ने किया अखिलेश यादव का बचाव, कहा, गठबंधन कमजोर करने की साजिश</strong>खनन घोटाले में मायावती ने किया अखिलेश यादव का बचाव, कहा, गठबंधन कमजोर करने की साजिश

Comments
English summary
After Alok Verma’s Ouster, DoPT Shortlists Names for New CBI Chief
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X