क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिर क्यों डोनाल्ड ट्रम्प भारत को जी-7 में चाहते हैं, जानिए भारत के लिए क्या हैं इसके मायने?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सात औद्योगिक देशों के समूह जी-7 के विस्तार की वकालत की है। इस वर्ष POTUS के G7 शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, रूस और भारत को आमंत्रित करना चाहता है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने जी-7 की मीटिंग को तब तक के लिए टाल दिया है।

trump

गौरतलब है अमेरिका के पास अभी जी-7 की अध्यक्षता है, जो कि रोटेशनल पद्धित प्रत्येक जी-7 सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष का मिलता है। इस समूह में अमेरिका के साथ अन्य सदस्य देशों में यूके, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं, लेकन अभी तक चीन इसका सदस्य नहीं है।

कोरोना वैक्सीन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, बोले- बहुत जल्द देंगे खुशखबरीकोरोना वैक्सीन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, बोले- बहुत जल्द देंगे खुशखबरी

trump

हालांकि जी-7 मीटिंग में यूरोपीय संघ भी विशेष आमंत्रितों के साथ इसमें भाग लेता है। अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा टाला गया 46 वां शिखर सम्मेलन अमेरिका में कैंप डेविड में 10-12 जून को आयोजित होने वाला था।

चीन पर नरम पड़े डोनाल्ड ट्रंप, लेकिन कहा- जो हुआ वो कभी नहीं होना चाहिए थाचीन पर नरम पड़े डोनाल्ड ट्रंप, लेकिन कहा- जो हुआ वो कभी नहीं होना चाहिए था

ट्रम्प ने क्या कहा?

ट्रम्प ने क्या कहा?

ट्रम्प ने शनिवार को कहा, मैं जी-7 शिखर सम्मेलन स्थगित कर रहा हूं, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि जी-7 के रूप में यह ठीक से दुनिया में चल रहा है। ट्रम्प ने फ्लोरिडा से वाशिंगटन लौटने के दौरान एयर फोर्स वन पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जी-7 अपने वर्तमान प्रारूप में आउटडेटट देशों का समूह बनकर रह गया है।

जी -7 क्या है?

जी -7 क्या है?

वर्ष 1975 में गठित विश्व की सबसे उन्नत अर्थव्यवस्थाओं की बहुपक्षीय संस्था जी -7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं। वहीं, विशेष आमंत्रित के रूप में यूरोपीय संघ ने 1977 से शिखर सम्मेलन में भाग लेना शुरू किया। वर्ष 1997 में रूस के शामिल होने के साथ कुछ वर्षों के लिए समूहन को जी -8 के रूप में संदर्भित किया जा रहा था, जब तक यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र के विनाश के बाद मास्को को जी-7 से निष्कासित नहीं कर दिया गया।

G7 की संरचना में बदलाव क्यों ?

G7 की संरचना में बदलाव क्यों ?

जी-7 के विस्तार को अमेरिका द्वारा चीन के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाने के प्रयास के रूप में देखा जाता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कई मुद्दों पर मजबूत एशियाई देश चीन की आलोचना की है। शुरू में यह कोरोनोवायरस के प्रकोप की सूचना को लेकर शुरू हुआ, फिर ताइवान पर चीन की कार्रवाई और फिर हांगकांग के विशेष स्थिति में चीनी सरकार के परिवर्तन को लेकर की गई बयानबाजी शामिल है।

अमेरिका के विभिन्न विवादास्पद फैसलों से खुश नहीं है जी-7 के अन्य देश

अमेरिका के विभिन्न विवादास्पद फैसलों से खुश नहीं है जी-7 के अन्य देश

एक और कारण है कि ट्रम्प ने पिछले दो शिखर सम्मेलनों में अन्य जी 7 सदस्यों देशों के साथ हुई रस्साकसी है, क्योंकि अमेरिका द्वारा उठाए गए विभिन्न विवादास्पद फैसलों मसलन व्यापार सौदों से बाहर निकलना, ईरान परमाणु समझौता और पेरिस जलवायु समझौता से वो खुश नहीं थे।

जर्मनी की प्रमुख एंजेला मर्केल अमेरिका की आलोचना में सबसे आगे हैं

जर्मनी की प्रमुख एंजेला मर्केल अमेरिका की आलोचना में सबसे आगे हैं

अमेरिका के बाद जी-7 में दूसरी सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था माने जाने वाली जर्मनी की प्रमुख एंजेला मर्केल अमेरिका की आलोचना में सबसे आगे रही हैं। जर्मन चांसलर ने अब स्थगित किए जा चुके डेविड समिट में भाग लेने के लिए ट्रंप के आमंत्रण स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया था।

ट्रम्प की अमेरिका फर्स्ट नीति और विभिन्न आर्थिक मुद्दों पर हुई है अनबन

ट्रम्प की अमेरिका फर्स्ट नीति और विभिन्न आर्थिक मुद्दों पर हुई है अनबन

कहा जाता है कि ट्रम्प की "अमेरिका फर्स्ट" नीति और विभिन्न व्यापार और आर्थिक मुद्दों पर प्रमुख अमेरिकी सहयोगियों पर उनके हमलों ने समूह के भीतर अनबन पैदा की है। उसके अलावा समूह में रूस के पुन: शामिल होने के उनके आग्रह ने उनकी नीति के रुख पर भ्रम को और बढ़ा दिया है।

एक विस्तारित जी 7 भारत के लिए कितना महत्त्वपूर्ण हो सकता है?

एक विस्तारित जी 7 भारत के लिए कितना महत्त्वपूर्ण हो सकता है?

ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, रूस (ब्रिटेन का पक्षधर नहीं) की भागीदारी और अंतिम समावेशन में भारत निश्चित रूप से समूह की प्रोफ़ाइल में अधिक वजन जोड़ सकता है। हालांकि, चीन के बहिष्कार के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक चीन के बगैर समूह को अधूरा दिखाई देगा।

 जी-10 या जी-11, G-20 के लघु संस्करण के रूप में दिख सकता है

जी-10 या जी-11, G-20 के लघु संस्करण के रूप में दिख सकता है

इतना ही नहीं, जी-10 या जी-11, G-20 के लघु संस्करण के रूप में दिख सकता है, जिसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, भारत, इंडोनेशिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया और तुर्की के साथ जी 7 सदस्य शामिल हैं।

 जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत की लगातार दूसरी उपस्थिति हो सकती है

जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत की लगातार दूसरी उपस्थिति हो सकती है

अगर ट्रम्प आगामी शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी को बुलाते हैं, तो भारत के लिए जी-7 शिखर सम्मेलन में एक विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में यह लगातार दूसरी उपस्थिति हो सकती है। मोदी ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन के विशेष अतिथि के रूप में फ्रांस में आयोजित शिखर सम्मेलन में पिछली बार भाग लिया था।

मनमोहन सिंह ने 2005 से लगातार पांच जी -8 शिखर सम्मेलन में भाग लिया

मनमोहन सिंह ने 2005 से लगातार पांच जी -8 शिखर सम्मेलन में भाग लिया

पीएम मोदी से पहले, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जी -5 के भाग के रूप में 2005 से लगातार पांच जी -8 शिखर सम्मेलन में भाग लिया था, जिसमें मैक्सिको, ब्राजील, चीन और दक्षिण अफ्रीका भी शामिल थे।

भारत के लिए जी-7 में एक सीट सुरक्षा व विदेश नीति हितों के लिए बेहतर

भारत के लिए जी-7 में एक सीट सुरक्षा व विदेश नीति हितों के लिए बेहतर

कूटनीतिक रूप से जी-7 जैसे उच्च पटल पर एक सीट नई दिल्ली को अपनी सुरक्षा और विदेश नीति के हितों को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है, यह विशेष रूप से परमाणु क्लब और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के साथ-साथ हिंद महासागर में भारत को अपने हितों की रक्षा करने में उपयोगी हो सकती है।

Comments
English summary
US President Donald Trump has advocated the expansion of the group of seven industrialized nations. This year POTUS wants to invite Australia, South Korea, Russia and India to the G7 summit and most importantly, the US President has postponed the G7 meeting till then. The 46th summit avoided by the US was scheduled to be held at Camp David in the US on June 10-12.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X