क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिर इमरान सरकार सेना प्रमुख के पद पर बाज़वा को ही क्‍यों रखना चाहते हैं ?

पाकिस्‍तान की इमरान सरकार सेना प्रमुख के पद पर जावेद बाजवा बने रहे इसके लिए सेना के निमयों तक में बदलाव कर दिया। जानिए क्या कारण हैं आखिर इमरान सरकार सेना प्रमुख के पद पर बाजवा को ही क्‍यों रखना चाहते हैं।

Google Oneindia News

Recommended Video

Pakistan Army Chief General Bajwa is not a Muslim? |वनइंडिया हिंदी

बेंगलुरु। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बैंच ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा के सेवाकाल में बढ़ाने का नोटिफ़िकेशन पर एक दिन के लिए रोक लगाते हुए उन्हें नोटिस जारी कर दिया। इस नोटिस ने इमरान खान की नींद हराम कर दी। आनन-फानन में पाकिस्‍तान की इमरान सरकार ने मंगलवार को देश के सेना प्रमुख जावेद बाजवा के कार्यकाल विस्‍तार के लिए सेना नियमों तक में संशोधन तक करवा डाला।

pak

इमरान सरकार का बाजवा के बीच गहरे प्रेम की आखिर वजह क्या हैं ? इसके साथ यह भी सवाल उठता है कि आखिर इमरान सरकार सेना प्रमुख के पद पर बाजवा को ही क्‍यों रखना चाहती है ? जानें इसके पीछे की खास वजह...

pak

पहले बता दें ये वहीं बाजवा हैं जो पिछले दिनों इमरान सरकार को हटाकर तख्‍तापलट कर देने के मंसूबे बना रहे थे। दरअसल, इमरान सरकार की तख्‍तापलट की खबर पाकिस्‍तान प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले दिनों की अचानक छुट्टी पर जाने के बाद चर्चा में आयी थी।तख्‍तापलट के कयास इसलिए लगाए गए क्योंकि इमरान, पाकिस्‍तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से मिलने के बाद ही छुट्टी पर गए थे। खबरों के अनुसार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह से फेल इमरान सरकार से सेना प्रमुख बाववा लंबे समय से नाराज भी चल रहे थे।

pak

बाजवा के कार्यकाल में सीएम इमरान खान की की कुर्सी पर खतरा मंडराने के बावजूद इमरान बाजवा की कुर्सी बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।

pak

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा पर भरोसा जताते हुए उनका कार्यकाल अगले तीन साल के लिए बढ़ा दिया था। उन्‍होंने ये कदम जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के सख्त रुख और अनुच्छेद 370 हटाने के बाद बौखलाहट में उठाया था। जम्मू-कश्मीर में बने हालात में पाकिस्तान के इस कदम को बेहद अहम माना गया था। उनका यह सेवा विस्‍तार रिटायर होने के म‍हज तीन महीने किया गया था। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने तब यह कहा था देश की अमन और शांति के लिए बाजवा के कार्यकाल को बढ़ाया गया है।

pak

इसी कार्यकाल को बढ़ाए जाने के बाद ज्यूरिस्टिस फ़ाउंडेशन की ओर से जनरल बाजवा के सेवाकाल में बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ याचिका सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी। मंगलवार को चीफ़ जस्टिस आसिफ़ खोसा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की। सुनवाई शुरू हुई तो तो याचिकाकर्ता अदालत में पेश नहीं हुए और अपनी याचिका वापस लेने का अनुरोध किया लेकिन अदालत ने इसे जनहित के मामले में तब्दील कर दिया।

pak

इसके साथ ही पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बैंच ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा के सेवाकाल में बढ़ोतरी का नोटिफ़िकेशन पर कल तक के लिए रोक लगाते हुए उन्हें नोटिस जारी कर दिया और बाजवा के कार्यकाल बढ़ाने के फैसले को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद इमरान सरकार ने बाजवा के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए सेना नियम 255 में संसोधन तक कर दिया ताकि उनके सेना प्रमुख के कार्यकाल में आ रही रुकावट को दूर किया जा सके। गौरतलब है कि कोर्ट ने कहा था कि सेना के नियमों में ऐसा कोई प्रवधान नहीं है।

pak

नवंबर 2016 में पाकिस्तानी सेना जनरल कमर जावेद बाजवा को पाकिस्तानी सेना के 16वें सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। बाजवा को 29 नवंबर 2016 को सेवानिवृत्त हुए जनरल राहिल शरीफ की जगह सेना प्रमुख बनाया गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने बाजवा के हाथों में सेना की कमान दी थी। बाजवा साल 1980 में पाकिस्तानी सेना में शामिल हुए थे। उन्हें बलोच रेजीमेंट में कमीशन मिला था। उन्हें पाकिस्तानी सेना के सबसे बड़े सम्मान निशान ए इम्तियाज़ से भी नवाज़ा जा चुका है।

pak

अभी भी कश्‍मीर मुद्दे पर पाकिस्‍तान हर मुद्दे पर भारत से मात खाता आया हैं इस कारण सीमा पर भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्‍तान सरकार के लिए सेना प्रमुख बाजवा एक बड़ी जरूरत बन चुकी हैं। इमरान सरकार को लगता है कि सीमा के हालात से निपटने के लिए बाजवा के अनुभव का लाभ लिया जा सकता है। कमर जावेद बाजवा को कश्मीर मुद्दों का जानकार माना जाता है। बाजवा के पास भारत के साथ लगी नियंत्रण रेखा का भी लंबा अनुभव है। बाजवा 1982 में पाकिस्तानी सेना की सिंध रेजिमेंट में कमीशन होकर पहुंचे थे। बाजवा को 2011 में हिलाल-ए-इम्तियाज से नवाजा जा चुका है।

pak

बाजवा ने पाकिस्तान की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण कॉर्प-10 का भी नेतृत्व किया है। यह कॉर्प पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में तैनात है। बाजवा ने कश्मीर और उत्तरी इलाकों में लंबे समय तक बतौर सेनाधिकारी सेवा दी है, इसलिए उन्हें इन इलाकों की खासी समझ है। कांगों में शांति मिशन के दौरान भी ब्रिगेडियर रहते हुए बाजवा ने अपनी सेवाएं दीं।

pak

कमर बाजवा को पाकिस्तान के उत्तरी इलाकों की भी खासी समझ है, क्योंकि वे गिलगित-बल्तिस्तान में फोर्स कमांडर की पोस्ट पर भी रह चुके हैं। कमर बाजवा बलोच रेजिमेंट में भी सेना अधिकारी रह चुके हैं। सेना प्रमुख से पहले कमर बाजवा पाकिस्तानी सेना मुख्यालय (जीएचक्यू) में ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के इंस्पेक्टर जनरल थे। राहिल शरीफ भी आर्मी चीफ बनने से पहले इस पोस्ट पर रह चुके हैं। पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को डार्क हॉर्स कहा जाता है। बाजवा का संबंध क्वेटा के इंफेन्ट्री स्कूल और बलोच रेजीमेंट से है। इसी रेजीमेंट से पूर्व सेना प्रमुख जनरल याह्या खान, जनरल असलम बेग और जनरल कियानी भी आगे बढ़े थे। इसीलिए उन्हें डार्क हॉर्स माना जाता है।

इसे भी पढ़े- इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, सेना प्रमुख बाजवा की सेवा विस्तार पर रोक

Comments
English summary
Imran government of Pakistan changed the rules of the army so that Javed Bajwa remained in the post of army chief,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X