क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयर स्ट्राइक के बाद खौफ में पाकिस्तानी, गूगल पर सर्च कर रहे इंडियन एयर फोर्स

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मंगलवार को इंडियन एयरफोर्स ने एलओसी पार कर बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। इस दौरान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए। ऐसे में पाकिस्तान में खलबली मच गई है। ऐसे में पाकिस्तान की जनता के बीच जो माहौल है वह गूगल के सर्च ग्राफ में साफ देखने को मिलता है। दरअसल गूगल ट्रेंड के एक एनालिसिस में देखा गया कि पाकिस्तान में इंडियन एयरफोर्स को पाकिस्तान एयरफोर्स से अधिक सर्च किया गया।

पाकिस्तान में अधिक सर्च किया गया इंडियन एयरफोर्स

पाकिस्तान में अधिक सर्च किया गया इंडियन एयरफोर्स

गूगल में पाकिस्तान के लोगों द्वारा सर्च को लेकर इंडियन एयरफोर्स, पाकिस्तान एयरफोर्स, बालाकोर्ट, सर्जिकल स्ट्राइक और एलओसी के सर्च की तुलना देखी गई। ये ग्राफ 25 फरवरी से 26 फरवरी तक तेजी से बदला। इस हमले की खबर पहले पाकिस्तान ने ही जगजाहिर की था। 3.30 बजे सुबह हुए इस हमले के बाद सुबह 5.12 बजे पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय सेना ने एलओसी पार की है।

हमले के तुरंत बाद गूगल सर्च में जुट गए पाकिस्तानी

हमले के तुरंत बाद गूगल सर्च में जुट गए पाकिस्तानी

बता दें कि रात 3.30 बजे हुए हमले के बाद सुबह 7.40 से ही मानों सारा पाकिस्तान गूगल सर्च में जुट गया हो। इस दौरान पाकिस्तान एयरफोर्स की तुलना में भारतीय एयरफोर्स को अधिक तेजी से सर्च किया गया। जबकि भारत में टर्म सर्जिकल स्ट्राइक को अधिक सर्च किया जा रहा था।

40 CRPF जवानों की शहादत पर रोया था भारत

40 CRPF जवानों की शहादत पर रोया था भारत

ये एयरस्ट्राइक सीआरपीएफ जवानों पर हुए उस हमले का बदला था जिसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जैश एक पाक आधारिक आतंकी संगठन है। इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे जिससे सारा देश रो पड़ा था और सरकार से उनकी शहादत के बदले की मांग कर रहा था। ऐसे में ये एयरस्ट्राइक पाक को एक बड़ा झटका है। हालांकि पाक को अच्छी तरह पता था कि भारत चुप बैठने वाला नहीं है।

Comments
English summary
after airstrikes in Balakot Pakistan people Googled more about Indian Air Force than Pakistan Air Force
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X