क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लंदन में 8 साल जेल में रहने के बाद NRI अब 20 साल की सजा काटेगा अमृतसर में

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ब्रिटेन में कैद भारतीय मूल के हरप्रीत औलख नाम के शख्स को अब भारत शिफ्ट किया जा रहा है। लंदन कोर्ट ने लगभग 8 साल पहले हरप्रीत को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में 28 साल की सजा सुनाई थी। हरप्रीत को मंगलवार को लंदन से अमृतसर लाया जाएगा, जहां उसे अपनी बाकि की सजा काटनी होगी। हरप्रीत ने अपनी पत्नी गीता औलख की नवंबर 2009 में हत्या कर दी थी।

लंदन जेल में 8 साल रहने के बाद NRI अब भारत में काटेगा सजा

भारत-ब्रिटेन कैदी प्रत्यावर्तन अधिनियम के तहत 40 वर्षीय हरप्रीत को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा। पंजाब के एक शीर्ष जेल अधिकारी ने बताया, "सभी प्रबंध कर लिये गए हैं। योजना के अनुसार ब्रिटिश अधिकारी उसे दिल्ली लाएंगे। वहां से पंजाब पुलिस के अधिकारी उसे अमृतसर ले जाएंगे। जेल महानिरीक्षक रूप कुमार ने बताया कि पंजाब के रहने वाले हरप्रीत ने ब्रिटिश अधिकारियों से कहा था कि वह बाकी की सजा भारत में काटना चाहता है।

रूप कुमार ने कहा, 'हरप्रीत को भारत लाने की औपचाारिकताएं पूरी हो चुकी है, जो लंदन से मंगलवार को यहां पहुंचेगा और उसके बाद उसे अमृतसर जेल ले जाया जाएगा।' पिछले माह जुलाई में हरप्रीत ने अपनी बाकि की सजा भारत में काटने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद अमृतसर जेल डिपार्टमेंट ने 'नो ऑब्जेक्शन' सर्टिफिकेट जारी किया था।

क्या था मामला?
नवंबर 2009 में हरप्रीत की पत्नी गीता ने अपने 10 साल की शादी को खत्म करने का एलान किया था। गीत उस वक्त लंदन एशियन रेडियो स्टेशन सनराइज रेडियो में एक रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम कर रही थी। दो बच्चों के पिता हरप्रीत ने उस वक्त अपनी पत्नी गीता की हत्या करवाने के लिए इलफोर्ड के रहने वाले जसवंत सिंह ढिल्लो और साउथहॉल के नाबालिग शेर सिंह को हायर किया था। गीता जब अपने बच्चे को ग्रीनलैंड के चाइल्ड माइंडर हाउस से लेकर आ रही थी, तब उन दोनों ने उस पर अटैक कर दिया था। गीता को उस वक्त सिर में गंभीर चोटें आई थी, जिसके बाद हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई थी।

Comments
English summary
After 8 yrs in UK jail, NRI murder convict will serve 20 in India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X