क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर के बगल में आता था सप्लाई करने तो इश्क कर बैठी महिला, फिर पति के साथ की हैवानियत

Google Oneindia News

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने आठ साल से चल रहे हत्या के मामले की गुत्थी अब सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी के प्रेमी और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी पत्नी अभी फरार चल रही है। दिल्ली पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर मृतक के शव के टुकड़े को भी बरामद कर लिया है।

साल 2011 में दर्ज कराई गई थी शिकायत

साल 2011 में दर्ज कराई गई थी शिकायत

एनडीटीवी कि रिपोर्ट के मुताबिक एडिशनल सीपी बीके सिंह ने बताया कि 23 मार्च साल 2011 को समालखा निवासी जय भगवान ने दिल्ली के कापसहेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनका 22 साल का बेटा रवि अपनी पत्नी के साथ अपने साले से मिलने समालखा गांव गया। वह अपनी पत्नी से पांच मिनट में वापस लौटने की बात कहकर गायब हो गया। जबकि उसने अपनी पत्नी से पांच मिनट में लौटक आने को कहा था और गायब हो गया।

जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी

जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी

इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी। अब जाकर आठ साल बाद इस हत्या के मामले का खुलासा हुआ है। रवि के ऐसे अचानक गायब होने पर शुरुआती शक उसकी पत्नी शकुंतला, उसके भाई और भाई के एक दोस्त कमल सिंगला पर गया, जो शकुंतला का प्रेमी था। इन तीनों से लंबी पूछताछ के बाद साल 2012 में इन तीनों के पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराए गए।

 शकुंतला के भाई को क्लीनचिट

शकुंतला के भाई को क्लीनचिट

इस टेस्ट में शकुंतला के भाई को क्लीनचिट दे दिया गया, लेकिन कमल के ब्रेन मैपिंग टेस्ट ने उसे शक के घेरे में डाल दिया। इस दौरान पता चला कि कमल ने शकुंतला से कहा कि वो इससे सारे रिश्ते तोड़कर रवि से शादी कर ले। ये भी पता चला कि कमल ने ही रवि की हत्या की है और उसके शव को कहीं फेंका है। ब्रेन मैपिंग टेस्ट के बाद शकुंतला और कमल दोनों ही गायब हो गए, लेकिन क्राइम ब्रांच ने 27 सितंबर को कमल सिंगला को राजस्थान के अलवर शहर से गिरफ्तार कर लिया।

ड्राइवर के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

ड्राइवर के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

कमल सिंगला ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने और उसके ड्राइवर गणेश ने रवि को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी और उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया। जांच में अब साफ हुआ है कि कमल का ट्रांसपोर्ट और बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करने का काम था। साल 2010 में उसने शकुंतला के पड़ोस में एक मकान का निर्माण कराया और वहीं से दोनों करीब आ गए।

कमल को हत्या के लिए तैयार किया

कमल को हत्या के लिए तैयार किया

लेकिन शादी के बाद से ही शकुंतला अपने मायके में ज्यादा रहने लगी। उसने कमल सिंगला को रवि कि हत्या के लिए तैयार किया। प्लान के अनुसार रवि जब अपने जीजा के घर जा रहा था तभी रास्ते में उसे कमल सिंगला मिला और अपनी कार में बैठा लिया। शकुंतला को रवि की बहन के घर छोड़ा और रवि को जरूरी बात करने के बहाने ले गया और अपने ड्राइवर के साथ मिलकर रवि को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने शव के कई टुकड़े किएं। कुछ टुकड़े उसने रिवाड़ी से अलवर के रास्ते में फेंक दिए और बाकी शव अलवर में अपने दफ्तर के बाद जमीन में दबा दिए।

Comments
English summary
after 8 years revealed murder case in alwar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X