क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

434 दिन बाद बीएस येदियुरप्पा फिर बने कर्नाटक के मुख्यमंत्री

Google Oneindia News

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन वाली एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद शुक्रवार को बीजेपी की ओर से बीएस येदियुरप्पा ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इस तरह से डेढ़ साल से भी कम समय 434 दिन बार येदियुरप्पा एक बार फिर मुख्यमंत्री बन गए हैं। इसलिए क्योंकि इससे पहले येदियुरप्पा ने 17 मई 2018 को कर्नाट के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी लेकिन बहुमत सिद्ध नहीं कर पाने के बाद उनको दो दिन के भीतर 19 मई को इस्तीफा देना पड़ा था।

2007 में बने थे पहली बार मुख्यमंत्री

2007 में बने थे पहली बार मुख्यमंत्री

बीएस येदियुरप्पा ने 11 अक्टूबर 2007 को पहली बार सीएम पद की शपथ ली। लेकिन वो सात दिन तक ही सीएम बन पाए। जेडीएस के समर्थन लेने की वजह से सरकार गिर गई। मई 2008 में वो दोबारा सीएम बने और 2011 तक सीएम रहे। सीएम पद छोड़ने के बाद उन्होंने बीजेपी छोड़कर साल 2013 में कर्नाटक जनता पार्टी (केजेपी) का गठन किया। लोकसभा चुनाव 2014 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर शिवमोग्गा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। साल 2018 में उन्होंने तीसरी बार सीएम की शपथ ली। लेकिन वो बहुमत हासिल नहीं कर सके।

येदियुरप्पा चौथी बार बने सीएम

येदियुरप्पा चौथी बार बने सीएम

एचडी कुमारस्वामी सरकार के मंगलवार को गिरने के बाद बीएस येदियुरप्पा चौथी बार सीएम बन गए हैं। हालांकि 31 जुलाई तक उन्हें विधानसभा में बहुमत सिद्ध करना होगा। येदियुरप्पा की गिनती कर्नाटक में बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती है। उन्हें 2007 में दक्षिण भारत में पहली बार बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार बनाने का श्रेय जाता है। वो 2008 में पहली बार बीजेपी से कर्नाटक में सीएम बने थे।

14 महीने में गिर गई कांग्रेस-जेडीएस की सरकार

14 महीने में गिर गई कांग्रेस-जेडीएस की सरकार

पिछली बार बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस-जेडीएस के बीच गठबंधन हुआ और दोनों ने कर्नाटक में सरकार बनाई थी। कुमारस्वामी ने 23 मई 2018 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। लेकिन मात्र 14 महीने में ही उनकी सरकार गिर गई क्योंकि विधानसभा में बहुमत नहीं सिद्ध कर पाई। फ्लोर टेस्ट में फेल होने के बाद कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। बीएस येदियुरप्पा को राज्यपाल ने शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे उनको पदे और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बीएस येदियुरप्पा के बारे में आपको बता दें कि ये सात बार विधायक चुने गए हैं और बार संसदीय चुनाव जीतकर लोकसभा भी पहुंचे थे।

Karnataka Live: बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ ली, चौथी बार बने सीएमKarnataka Live: बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ ली, चौथी बार बने सीएम

Comments
English summary
after 434 days, BS Yeddyurappa takes oath as CM of Karnataka
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X