क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Aero India 2019: 36 वर्ष बाद एफओसी हासिल कर जंग के लिए रेडी देसी फाइटर जेट तेजस

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी और आईटी हब कहे जाने वाले बेंगलुरु में इस समय 12वें एरो-इंडिया का आयोजन चल रहा है। बुधवार से शुरू इस शो के पहले दिन भारत में बने लाइट कॉम्‍बेट जेट (एलसीए) तेजस के हिस्‍से भी बड़ी उपलब्धि आई। तेजस को येलाहांका एयरबेस पर फाइनल ऑपरेशनल क्‍लीयरेंस यानी एफओसी हासिल हो गई। अब इस क्‍लीयरेंस के बाद तेजस को इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) में शामिल किया जा सकेगा। इसी के साथ अब तेजस किसी भी युद्ध में दुश्‍मन पर हमला करने को भी रेडी है।

तेजस के हिस्‍से आई उपलिब्‍ध

तेजस के हिस्‍से आई उपलिब्‍ध

एरो-इंडिया के पहले दिन एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के मिलिट्री एविएशन रेगुलेटर सीईएमआईएलएजी की ओर से तेजस MKI की एफओसी एयरफोर्स चीफ एयर मार्शल बीएस धनोआ को सौंपी गई। इसके अलावा कुछ और डॉक्‍यूमेंट्स भी एयरफोर्स चीफ को दिए गए। रक्षा सचिव अजय कुमार की मौजूदगी में एयरफोर्स चीफ ने कहा, 'एलसीए तेजस के लिए एफओसी मिलना वाकई एक उपलब्धि है। अब यह एयरक्राफ्ट कई सॉर्टीज कर सकेगा और इसने सटीकता के साथ अपने लक्ष्‍य को भेदने का प्रदर्शन भी किया है।'

हवा से जमीन पर सटीकता से करेगा हमला

एयरफोर्स चीफ ने आगे कहा, 'तेजस ने हवा से जमीन पर हमलों के अलावा, हवा से हवा में ईधन भरने का सफल प्रदर्शन 16 फरवरी को राजस्‍थान के पोखरण में हुए वायु शक्ति युद्धाभ्‍यास के दौरान किया था।' वहीं डीआरडीओ के चेयरमैन और आरएंडडी सेक्रेटरी जी सतीश रेड्डी ने कहा, 'एफओसी का मिलना तेजस के साथ ही साथ देश के एरोनॉटिकल इंजीनियर्स, साइंटिस्‍ट्स और इंडियन एयरफोर्स के लिए एक मील का पत्‍थर है। इसके अलाव रक्षा मंत्रालय और इससे जुड़ी उद्योगों के लिए भी सह एक उपलब्धि है।' वहीं हिन्‍दुस्‍तान एरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (एचएएल) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर आर माधवन के मुताबिक एचएएल ने इंडियन एयरफोर्स के रिक्‍वेस्‍ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) को पूरा किया है जो 83 एलसीए तेजस एमके-1 जेट्स की खरीद से जुड़ा था।

दिसंबर 2013 में पहला पड़ाव

दिसंबर 2013 में पहला पड़ाव

तेजस को दिसंबर 2013 में इनीशियल ऑपरेशनल क्‍लीयरेंस मिला था और एफओसी के बाद यह‍ जेट कई अतिरिक्‍त क्षमताओं से लैस हो गया है। एफओसी के बाद जेट में और ज्‍यादा एडवांस्‍ड मिसाइल हैं जिनकी रेंज भी ज्‍यादा है। इसके अलावा अब तेजस में और कई फीचर्स भी हैं जैसे इसमें बियांड विजुअल रेंज मिसाइल केपेबिलिटीज हैं, हवा से हवा में ईधन भरने की क्षमता के अलावा हमला करने की ताकत में भी इजाफ हुआ है। इंडियन एयरफोर्स ने हाल ही में एडवांस्‍ड 83 एफओसी एयरक्राफ्ट तेजस के लिए ऑर्डर दिया है।

अब हटाए जा सकेंगे पुराने जेट्स

अब हटाए जा सकेंगे पुराने जेट्स

एयरफोर्स चीफ ने तेजस को मिली इस उपलब्धि के बाद इंडियन एयरफोर्स के फ्यूचर प्‍लान के बारे में भी बताया। उन्‍होंने कहा, 'न सिर्फ हमें एलसीए तेजस के मार्क II वर्जन को शामिल करना होगा बल्कि आने वाले वर्षों में जैगुआर, मिराज और मिग-29 जैसे फाइटर जेट्स की जगह भी यह जेट लेगा। इसके बाद हम एडवांस्‍ड मीडियम कॉम्‍बेट एयरक्राफ्ट की तरफ बढ़ेंगे।'

Comments
English summary
Aero India 2019: Tejas finally gets Final Operational Clearance and soon to be inducted in Indian Air Force.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X