क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खत्‍म हो गया बेंगलुरु में चल रहा प्‍लेन कार्निवाल एरो इंडिया-2017, देखें तस्‍वीर

वर्ष 1996 में हुई थी बेंगलुरु से एरो इंडिया की शुरुआत और देखते बन गया दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा और एशिया का अकेला सबसे बड़ा एरो शो। अब वर्ष 2019 में होगा एरो शो का आयोजन।

Google Oneindia News

बेंगलुरु। मंगलवार से बेंगलुरु के येलहांका एयरबेस पर एशिया के सबसे बड़े एरो शो एरो इंडिया 2017 का आगाज हुआ था। पांच दिनों तक दर्शकों का दिल जीतने के बाद 18 फरवरी को यह एरो-शो खत्‍म हो गया। रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने इस शो का उद्घाटन किया था और शो के दौरान अनिल अंबानी और रतन टाटा जैसी कई हस्तियों ने शिरकत की थी। अब वर्ष 2019 में एरो इंडिया का आयोजन।

खत्‍म-हुआ-सबसे-बड़ा-प्‍लेन-कार्निवाल-एरो-इंडिया-2017

एरो इंडिया का 11वां संस्‍करण

यह एरो शो हर दो वर्ष के बाद आयोजित होता है और हर बार जगह बेंगलुरु का येलहांका एयरफोर्स स्‍टेशन होता है।इस वर्ष एरो इंडिया का यह 11वां संस्‍करण था और वर्ष 1996 में पहले संस्‍करण के साथ इसकी शुरुआत हुई थी। यहां से देखते-देखते एरो इंडिया एशिया का सबसे बड़ा और सबसे अहम एरो शो बन गया। एरो इंडिया-2017 में 51 देशों की एयरफोर्स अपने 70 फाइटर जेट्स के साथ बेंगलुरु में मौजूदगी दर्ज कराई। इसके अलावा 549 कंपनियों ने भी यहां अपने स्‍टॉल लगाए जिनमें से 279 विदेशी कंपनियां थीं। पिछले बार की तरह इस बार भी फ्रांस का फाइटर जेट राफेल यहां पर मौजूद था। पिछली बार जहां राफेल के इंडियन एयरफोर्स में शामिल होने को लेकर शंका थी तो इस बार के एरो शो में यह इंडियन एयरफोर्स का हिस्‍सा बनकर आया है। अमेरिका का एफ-16 इस बार भी एरो-इंडिया में पहुंचा था। यह वही जेट है जिसे भारत में तैयार करने के लिए लॉकहीड मार्टिन एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। एरो शो के दौरान ही डीआरडीओ की ओर से निर्मित सर्विलांस एयरक्राफ्ट एवैक्स को रक्षा मंत्री पार्रिकर ने इंडियन एयरफोर्स के हवाले किया। एवैक्‍स अर्ली वॉर्निग एंड कंट्रोल सिस्टम है जो आसमान में 400 किलोमीटर की रेंज में दुश्मन के लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल का भी पता लगा सकता है।

Comments
English summary
Aero India 2017 the largest aero show of Asia finally ends in Bengaluru.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X