क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ADR रिपोर्ट: दान पाने के मामले में भाजपा सबसे आगे, दो साल मिले इतने करोड़

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को दो सालों में 915.596 करोड़ रुपये का दान मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह पार्टी को चंदा के रूप में वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 में में 20,000 रुपये से ऊपर मिली कुल रकम का 94 फीसदी है। वहीं कांग्रेस ने विभिन्न कॉर्पोरेट और व्यापारिक घरानों से 55.36 करोड़ रुपये का दान घोषित किया है, जो पार्टी को 20,000 रुपये से ऊपर के कुल दान का 81 प्रतिशत है।

3 फीसदी चंदा कॉर्पोरेट या बिजनेस घरानों से मिला

3 फीसदी चंदा कॉर्पोरेट या बिजनेस घरानों से मिला

इस रिपार्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 में 6 राष्ट्रीय पार्टियों को कुल 1059.25 करोड़ स्वैच्छिक दान के रूप में मिला है। इनमें से 985.18 करोड़ यानी कुल दान का 93 फीसदी सिर्फ कॉर्पोरेट या बिजनेस घरानों से चंदा के रूप में मिला है।इसमें सबसे अधिक भाजपा को 915.596 करोड़ रुपये कॉर्पोरेट या बिजनेस घरानों से मिला है। वहीं कांग्रेस को 55.36 करोड़ रुपये कॉर्पोरेट और व्यापारिक घरानों से मिला।

916 चंदा देने वालों ने पते को कोई उल्लेख नहीं किया

916 चंदा देने वालों ने पते को कोई उल्लेख नहीं किया

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को कॉर्पोरेट क्षेत्र से कम से कम दान मिला है। इस अविधि के दौरान सात दानदाओं की ओर से उसे केवल 4 लाख रुपये मिले हैं। बहुजन समाज पार्टी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 में उसे 20 हजार से अधिक चंदा नहीं मिला है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 916 चंदा से पार्टियों को कुल 120.14 करोड़ रकम मिली है। इन 916 चंदा देने वालों ने पते को कोई उल्लेख नहीं किया गया है। वहीं 76 चंदा देने वालों का पैन नंबर गायब हैं। इन लोगों से उन्हें कुल 2.59 करोड़ चंदा के रूप में मिला था।

जानें किस सेक्टर से मिला कितना चंदा

जानें किस सेक्टर से मिला कितना चंदा

सबसे ज्यादा आठ सेक्टर से इन दलों को दान मिला है। एडीआर की रिपोर्ट में 20 हजार रुपये ज्यादा के मिले दान को ही इस लिस्ट में शामिल किया है। इनमें 49.58 फीसदी दान (488.42 करोड़ रुपये) इलेक्ट्रोरल ट्रस्ट से, मेन्यूफैक्चरिंग सेक्टर से 12.18 फीसदी (120 करोड़ रुपये), रियल इस्टेट सेक्टर से 9.19 फीसदी (90.57 करोड़ रुपये), खनिज व आयात- निर्यात सेक्टर से 6.55 फीसदी (64.544 करोड़ रुपये) मुख्य तौर पर शामिल हैं।

<strong>नंदा देवी पर्वतारोहियों का मौत से पहले का दिल दहला देने वाला आखिरी वीडियो</strong>नंदा देवी पर्वतारोहियों का मौत से पहले का दिल दहला देने वाला आखिरी वीडियो

Comments
English summary
ADR suggests that BJP gets maximum donation of Rs 915 in last two year
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X