क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नई लोकसभा में 475 सांसद करोड़पति, ये हैं देश के सबसे अमीर सांसद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से जारी गई करोड़पति सांसदों की लिस्ट के मुताबिक नई लोकसभा में कुल 475 सांसद करोड़पति हैं। एडीआर ने 26 मई को जारी रिपोर्ट में कहा कि 17वीं लोकसभा के 542 सांसदों में से 475 सदस्य करोड़पति हैं। इस सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ 660 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ टॉप पर हैं। एडीआर ने ये सूची चुनकर आए 539 नए सांसदों द्वारा दायर किए गए हलफनामे में बताई गई संपत्ति और देनदारियों का विश्लेषण करने के बाद जारी की है। एडीआर के ये भी बताया कि, अभी तक उन्हे तीन सासंदों के हालफनामें नहीं मिले हैं। जिनमें एक कांग्रेस का और दो बीजेपी के हैं।

बीजेपी के 303 सांसदों में से 265 करोड़पति सांसद

बीजेपी के 303 सांसदों में से 265 करोड़पति सांसद

प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में लौटी बीजेपी के 303 सांसदों में से 265 (88 प्रतिशत) करोड़पति हैं। वहीं बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन में सहयोगी दल शिवसेना के सभी 18 सांसदों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपए से अधिक बताई है। वहीं कांग्रेस के जिन 51 सांसदों के हलफनामों दायर किए है। उनमें से 43 (96 फीसदी) सांसद करोड़पति हैं। इसी तरह डीएमके के 23 में से 22 सांसद (96 प्रतिशत), तृणमूल कांग्रेस के 22 में से 20 सांसद (91 प्रतिशत) और वाईएसआर कांग्रेस के 22 में से 19 सांसदों (86 प्रतिशत) की संपत्ति एक करोड़ से अधिक है।

<strong>अमेठी: सुरेंद्र की मां की गोद में सर रखकर स्मृति बोलीं- 'आज से मैं ही आपका बेटा हूं'</strong>अमेठी: सुरेंद्र की मां की गोद में सर रखकर स्मृति बोलीं- 'आज से मैं ही आपका बेटा हूं'

नकुलनाथ सबसे अमीर सांसद

नकुलनाथ सबसे अमीर सांसद

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार लोकसभा में करोड़पति सांसदों की लिस्ट में पहले तीन पायदान पर कांग्रेस के सांसद हैं। इनमें मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव जीते कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पहले पायदान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 660 करोड़ रुपये है। इसके बाद तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सांसद वसंतकुमार एच (417 करोड़ रुपये) का दूसरा नंबर है। तीसरे स्थान पर कर्नाटक के बेंगलुरू ग्रामीण से चुनाव जीते डी के सुरेश (338 करोड़ रुपये) का आते हैं। डीके सुरेश कर्नाटक कांग्रेस के कद्दावर नेता डीके शिवकुमार के भाई हैं।

रमेश कुमार शर्मा सबसे अमीर उम्मीदवार थे

रमेश कुमार शर्मा सबसे अमीर उम्मीदवार थे

17वीं लोकसभा में जीतकर आए सांसदों का कुल औसत संपत्ति 20.93 करोड़ है। इस बार को लोकसभा में 266 सदस्य ऐसे हैं जिनकी संपत्ति पांच करोड़ या उससे अधिक है। अगर 2014 में करोड़पति सांसदों की संख्या की बात करें तो ये आंकड़ा 443 (82 %)था। जबकि 2009 में यह संख्या 315 (58 %) थी। वही इस चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार की बात करें तो बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार शर्मा सबसे अमीर थे। इनके पास 1107 करोड़ की संपत्ति है। सरे सबसे अमीर उम्मीदवार कांग्रेस के कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी थे। वे तेलंगाना के चेवेल्ला लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। उनके पास 895 करोड़ की संपत्ति है।

<strong> रात को घर लौटते वक्त भौंकते थे, इसलिए मछुआरे ने 18 कुत्तों को जहर देकर मार डाला</strong> रात को घर लौटते वक्त भौंकते थे, इसलिए मछुआरे ने 18 कुत्तों को जहर देकर मार डाला

Comments
English summary
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से जारी गई करोड़पति सांसदों की लिस्ट के मुताबिक नई लोकसभा में कुल 475 सांसद करोड़पति हैं।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X