क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ग्रेजुएट एमएलए से ज्यादा कमाते हैं अनपढ़ विधायक, कमाई जानकर रह जाएंगे दंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में एक विधायक हर महीने एक आम आदमी से औसतन 22 गुना अधिक कमाता है। हाल ही में एडीआर(एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म) द्वारा जारी की रिपोर्ट में बताया गया है कि, देश का हर विधायक औसतन 24.59 लाख रुपये सालाना कमाता है। कई विधायकों के वेतन और अन्य स्रोतों से कमाई देश की प्रति व्यक्ति आय से 22 गुना अधिक है। वहीं इसके अलावा इस रिपोर्ट में एक और चौंकाने वाला नतीजा सामने आया है। गुजरात के अनपढ़ या स्कूली शिक्षा प्राप्त विधायक स्नातक या उच्च डिग्रीधारी विधायकों से कहीं ज्यादा कमाते हैं। सबसे अमीर विधायकों की सूची में बेंगलुरु ग्रामीण से विधायक एन. नागराजू की सबसे अधिक 157 करोड़ रुपये कमाते हैं। जबकि, मुंबई सिटी के विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा 34.66 करोड़ की आय के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में कर्नाटक टॉप पर

सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में कर्नाटक टॉप पर

एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) एनजीओ ने सोमवार को विधायकों के आय के विश्लेषण पर आय का खुलासा हुआ है। यह रिपोर्ट देश के कुल 4086 में से 3145 विधायकों के हलफाने के आधार पर तैयार की गई है। 941 विधायकों ने अपनी आय का कोई विवरण चुनाव आयोग को नहीं दिया है। सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में कर्नाटक टॉप पर है। यहां 203 विधायकों की औसत सालाना आय 1 करोड़ 11 लाख रुपये है। जबकि छत्तीसगढ़ के विधायकों की औसत आय सबसे कम है। छत्तीसगढ़ के विधायकों की औसत सालाना आय देशभर में सबसे कम 5.4 लाख रुपये ही है।

 ग्रेजुएट एमएलए से ज्यादा कमाते है अनपढ़ विधायक

ग्रेजुएट एमएलए से ज्यादा कमाते है अनपढ़ विधायक

ज्यादा पढ़े-लिखे विधायकों की तुलना में कम पढ़े-लिखे विधायकों की आय ज्यादा है। 5वीं से 12वीं क्लास तक पढ़े 33 फीसदी विधायकों की औसत सालाना आय 31.03 लाख रुपये है जबकि 63 फीसदी ग्रैजुएट और उससे ऊपर पढ़े विधायकों की आय 20.87 लाख रुपये है। अनपढ़ विधायकों की औसत सालाना आय 9.3 लाख रुपये है। गुजरात के कुल 182 विधायकों में से 161 की औसत वार्षिक आय 18.80 लाख रुपये है। स्नातक किए हुए 63 विधायकों की औसत सालाना आय 14.37 लाख रुपये है।

<strong>तीन सरकारी बैंकों को विलय करने के पीछे ये है असल वजह</strong>तीन सरकारी बैंकों को विलय करने के पीछे ये है असल वजह

 पुरूष विधायकों की औसत आय महिला विधायकों के मुकाबले दोगुनी

पुरूष विधायकों की औसत आय महिला विधायकों के मुकाबले दोगुनी

इस रिपोर्ट में विधायकों में महिला और पुरूषों की आय में भारी अंतर दिखाने को मिला। पुरूष विधायकों की औसत आय महिला विधायकों के मुकाबले दोगुने से भी अधिक है। क्षेत्र के हिसाब के आंकलन करें तो पूर्वी क्षेत्र के 614 विधायकों की इनकम सबसे कम 8.5 लाख, जबकि दक्षिणी राज्यों के 711 विधायकों की सालाना कमाई 51.99 लाख रुपये है। महाराष्ट्र के विधायकों की औसत आय 43.4 लाख रुपये रही है। इसमें महाराष्ट्र के 256 विधायकों का विश्लेषण किया गया।

विधायकों की उम्र के साथ बढ़ी आय

विधायकों की उम्र के साथ बढ़ी आय

अगर बात आय के स्रोत की करें तो रिपोर्ट में बताया गया है कि, 25% यानि 771 विधायकों ने अपनी आय का स्रोत बिजनेस बताया है। वहीं 24% यानि 758 विधायक ने आपनी आय का स्रोत कृषि बताया है। इसके आलावा 2% यानि 55 विधायक ने अपने पेशे के बारे में कुछ नहीं बताया। बात अगर के हिसाब से कमाई की करें तो रिपोर्ट के मुताबिक उम्र के साथ-साथ विधायकों की आय भी बढ़ी है। 25-50 साल आयु वर्ग के 1,402 विधायकों की औसत सालाना आमदनी 18.25 लाख रुपये है जबकि 51-80 साल आयु वर्ग के 1,727 विधायकों की आय 29.32 लाख रुपये है। 81-90 आयु वर्ग के 11 विधायक की औसत सालाना आय सर्वाधिक 87.71 लाख रुपये है।

<strong>VIDEO: कुत्ते और भालू की बीच हुई ऐसी जबरदस्त लड़ाई, वायरल वीडियो में देखिए किसकी हुई जीत</strong>VIDEO: कुत्ते और भालू की बीच हुई ऐसी जबरदस्त लड़ाई, वायरल वीडियो में देखिए किसकी हुई जीत

Comments
English summary
ADR Report Reveals Average Income Of Indian MLAs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X