क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA: अदनान सामी ने रजा मुराद को दिया करारा जवाब, कहा-मैंने सोचा था कि ये केवल पर्दे पर ही विलेन...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मशहूर सिंगर अदनान सामी एक बार फिर से अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं, इन बार उन्होंने अपने ट्विटर के जरिए हिंदी फिल्मों के जाने-माने खलनायक राजा मुराद पर निशाना साधा है, उन्होंने अदनान ने ट्विटर पर रजा के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने सोचा था कि ये आदमी एक विलेन है और सिर्फ फिल्मों में बकवास करता है।'

रजा मुराद ने अदनान सामी पर किया था तीखा वार

दरअसल एक दिन पहेले रजा मुराद ने अदनान सामी पर तीखा वार किया था, उन्होने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा था कि जब अदनान सामी के पाकिस्तानी होने के बावजूद भारतीय नागरिकता मिल सकती है तो फिर बाकियों को क्यों नहीं?, उनके वालिद ने तो हमपर 1965 की जंग में बमबारी की थी। ये कानून हमारे संविधान के विपरीत है. सरकार को इस कानून को रोल बैक करना चाहिए. अदनान सामी को नागरिकता दे सकते हो तो औरों को क्यों नहीं?

यह पढ़ें: नीति आयोग के सदस्य सारस्वत का विवादस्पद बयान, कहा- J&K में गंदी फिल्में देखने के लिए होता है इंटरनेट का यूजयह पढ़ें: नीति आयोग के सदस्य सारस्वत का विवादस्पद बयान, कहा- J&K में गंदी फिल्में देखने के लिए होता है इंटरनेट का यूज

अदनान सामी का Tweet हुआ वायरल

अदनान सामी का Tweet हुआ वायरल

जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अदनान सामी ने Twitter पर लिखा कि CAA उन धर्म के लोगों के लिए है जिन्हें धर्मशासित देशों में प्रताड़ित किया जा रहा है, मुस्लिम लोगों को अपने धर्म के चलते पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान में प्रताड़नाएं नहीं झेलनी पड़ रही हैं क्योंकि वे वहां बहुसंख्यक हैं, मुस्लिम समुदाय अब भी भारत की नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकता है, कानूनी तौर पर सभी का स्वागत है, ये कानून किसी को तोड़ने के लिए नहीं है।

अदनान की नागरिकता पर पहले भी उठे हैं सवाल

अदनान की नागरिकता पर पहले भी उठे हैं सवाल

अदनान का ये Tweet, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, इससे पहले इस मसले पर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी अदनान सामी की नागरिकता पर प्रश्न खड़े किए थे, मालूम हो कि अदनान को 1 जनवरी 2016 को भारत की नागरिकता मिली थी।

यह पढ़ें: शबाना आजमी के हेल्थ के बारे में KDH अस्पताल ने दिया ये अपडेटयह पढ़ें: शबाना आजमी के हेल्थ के बारे में KDH अस्पताल ने दिया ये अपडेट

Comments
English summary
Bollywood actor Raza Murad in Bhopal questioned Adnan Sami's Indian citizenship. Singer reacts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X