क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंगना पर आदित्य पंचोली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- क्या बोल सकते हैं उस औरत के बारे में, उसपर हमारा...

कंगना रनौत के बैक-टू-बैक आरोपों पर आदित्य पंचोली ने कहा कि जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं करते...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों को निशाने पर ले चुकी हैं। सुशांत केस में कंगना ने पहले नेपोटिज्म का आरोप लगाते हुए करण जौहर जैसे दिग्गज फिल्म निर्माता पर हमला बोला और कहा कि बॉलीवुड को एक मूवी माफिया ने अपने कब्जे में ले रखा है। वहीं, इसके बाद सुशांत के लिए आवाज ना उठाने को लेकर आमिर खान समेत कई कलाकारों को घेरा। कंगना ने सुशांत की मौत के मामले में सूरज पंचोली को भी निशाने पर लिया, जिसके बाद अब उनके पिता आदित्य पंचोली ने कंगना पर पलटवार किया है।

'हमें काफी दर्द से गुजरना पड़ा'

'हमें काफी दर्द से गुजरना पड़ा'

न्यूज चैनल 'आज तक' को दिए एक खास इंटरव्यू में आदित्य पंचोली ने कंगना रनौत पर बरसते हुए कहा, 'एक मूर्ख इंसान ने कुछ पोस्ट किया और सारे मीडिया ने उसे उठाकर एक मुद्दा बना दिया। ये ठीक नहीं है। सुशांत केस में मेरे बेटे सूरज पंचोली का नाम जोड़ा गया। हर किसी को थोड़ा जिम्मेदार बनना चाहिए, जो कुछ मीडिया में चला, उसकी वजह से हमें काफी दर्द से गुजरना पड़ा।'

'क्या सबूत है आप लोगों के पास'

'क्या सबूत है आप लोगों के पास'

आदित्य पंचोली ने आगे कहा, 'मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं, लेकिन वो लोग सूरज को ट्रोल कर रहे हैं कि मेरा बेटा एक हत्यारा है। यही वजह है कि उसे अपना कमेंट सेक्शन बंद करना पड़ा। क्या है ये सब? सूरज पंचोली के बारे में जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, क्या उनका कोई सबूत है? क्या सबूत है आप लोगों के पास? ये पूरी तरह गलत है। हम किसी जंगल राज में नहीं रहते हैं।'

'जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं करते'

'जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं करते'

वहीं, कंगना रनौत के आरोपों पर जवाब देते हुए आदित्य पंचोली ने कहा, 'जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं करते हैं। क्या बोल सकते हैं उस औरत के बारे में, उसपर हमारा मानहानि का केस भी चल रहा है। उन्हें मेरे और मेरे परिवार के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। और ये नेपोटिज्म क्या है, जिसके बारे में वो हमेशा बात करती रहती हैं। उन्हें इंडस्ट्री के साथ खड़ा होना चाहिए। आखिर उनकी समस्या क्या है? इंडस्ट्री में उन्हें ब्रेक मिला, अवॉर्ड मिले, उन्हें पुरस्कार मिले।'

'कंगना ने हर किसी का समय बर्बाद किया'

'कंगना ने हर किसी का समय बर्बाद किया'

कंगना को निशाने पर लेते हुए आदित्य पंचोली ने कहा, 'उन्होंने कहा था कि अगर मैं गलत साबित हुई तो अपना पद्मश्री सम्मान लौटा दूंगी। उनसे कहिए कि अब लौटाएं पद्मश्री, क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में वो गलत साबित हुई हैं। सुशांत के पिता ने पटना में जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें नेपोटिज्म के किसी एंगल का कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने साफतौर पर रिया के ऊपर धारा 306 के तहत केस दर्ज कराया है। जिस वक्त कंगना इस मामले में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के नाम ले रही थे, वास्तव में वो हर किसी का समय बर्बाद कर रहीं थी।'

'मिल गई ना सीबीआई जांच, अब उन्हें काम करने दीजिए'

'मिल गई ना सीबीआई जांच, अब उन्हें काम करने दीजिए'

वहीं, सुशात सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच को लेकर आदित्य पंचोली ने कहा, 'मिल गई ना सीबीआई जांच, मैं इस मामले में सुशांत के परिवार, उनके दोस्तों, फैंस और देश के लोगों की तरफ से उठाई गई आवाज की सराहना करता हूं। अब सीबीआई को अपना काम करने दीजिए। सीबीआई अपना काम कैसे करेगी, अगर लोगों की डिबेट और इस तरह के ट्रायल लगातार चलते रहे। उन्हें अपना काम करने दीजिए। अगर इस कसे में कुछ है तो वो सामने आएगा।'

25 जुलाई को दर्ज हुई थी रिया के खिलाफ FIR

25 जुलाई को दर्ज हुई थी रिया के खिलाफ FIR

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। बीते 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई में उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था। इसके बाद 25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस थाने में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज कराया। केके सिंह ने आरोप लगाया कि रिया की नजर सुशांत के पैसों पर थी और वो बार-बार उसे उसकी मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करने की धमकी देती थी।

रिया के खिलाफ पुख्ता और ठोस सबूत का इंतजार

रिया के खिलाफ पुख्ता और ठोस सबूत का इंतजार

सुशांत की मौत के मामले में पहले ही कई लोगों से पुलिस की पूछताछ हो चुकी है। सीबीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मुंबई में सबसे पहले सुशांत के स्टाफ, उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की जाएगी। साथ ही सूत्रों का यह भी कहना है कि सीबीआई रिया चक्रवर्ती को तब तक गिरफ्तार नहीं करेगी, जब तक कि उनके खिलाफ कोई पुख्ता और ठोस सबूत नहीं मिल जाता।

क्या सुशांत केस में फॉरेंसिंग सबूत मिल पाएंगे

क्या सुशांत केस में फॉरेंसिंग सबूत मिल पाएंगे

यहां एक बड़ा सवाल ये भी है कि क्या सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के लिए फॉरेंसिंग सबूत मिल पाएंगे। याद कीजिए 2008 का आरुषि हेमराज मर्डर केस, जिसमें सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट को बताया था कि क्राइन सीन के साथ पहले से ही छेड़छाड़ की जा चुकी थी। सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई के लिए मुंबई पुलिस की जांच का वो शुरुआती हिस्सा सबसे ज्यादा अहम साबित होगा, जिसमें मौके से सैंपल और सबूत लिए गए थे। मौत का सच जानने के लिए सुशांत का कमरा और कमरे में रखी हर चीज सीबीआई जांच के लिए बेहद जरूरी होगी।

ये भी पढ़ें- सुशांत केस पर तस्लीमा नसरीन का ट्वीट हुआ वायरल, कहा- 'क्या होगा अगर सीबीआई ने भी...'ये भी पढ़ें- सुशांत केस पर तस्लीमा नसरीन का ट्वीट हुआ वायरल, कहा- 'क्या होगा अगर सीबीआई ने भी...'

Comments
English summary
Aditya Pancholi Replies To Kangana Ranaut On Her Statement.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X