क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर मुश्‍किलों में फंसीं श्‍वेता तिवारी, इस बार उनके ही स्कूल टीचर ने भेजा लीगल नोटिस, लगाया गंभीर आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से टीवी और फिल्‍मो में अपनी एक्‍टिंग का दम दिखा चुकी श्‍वेता तिवारी इन दिनों गलत चीजों को लेकर चर्चा में हैं। अभी कुछ दिन पहले श्‍वेता तिवारी को उनके पति ने मानहानि का लीगल नोटिस था तो वहीं अब उनके एक्टिंग स्कूल के पूर्व कर्मचारी राजेश पांडे ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और उन्हे लीगल नोटिस भेज दिया है। आपको बता दें कि श्वेता तिवारी का मुंबई में एक ऐक्टिंग स्कूल है, जिसका नाम Shweta Tiwari's Creative School of Acting है।

फिर मुश्‍किलों में फंसीं श्‍वेता तिवारी, इस बार उनके ही स्कूल टीचर ने भेजा लीगल नोटिस, लगाया गंभीर आरोप

राजेश पांडे इस स्‍कूल में टीचर हैं। न्‍यूज चैनल आजतक से बातचीत में राजेश पांडे ने बताया कि वो साल 2012 से श्‍वेता के ऐक्‍टिंग स्‍कूल में एक्टिंग सिखा रहे थे। 2017 तक सब ठीक रहा लेकिन साल 2018 की सैलरी श्‍वेता ने उन्‍हें नहीं दी। इतना ही नहीं श्‍वेता की तरफ से टीडीएस के पैसे भी जमा नहीं किए गए। राजेश ने कहा कि उन्‍हें इस बात से काफी दुख पहुंचा कि उन्‍होंने इमानदारी से काम किया और बदले में धोखा दिया गया।

राजेश पांडे ने आगे बताया कि श्वेता तिवारी ने अभी तक उनके पैसे नहीं दिए हैं और अब वह उनका फोन भी नहीं उठा रही हैं। उधर कोरोना के कारण उनके पास पैसे भी नहीं बचे और घर का किराया देने में भी दिक्कत आ रही है। इसे लेकर अब श्‍वेता तिवारी के पूर्व पति अभिनव कोहली ने उनपर तंज कसा है। उन्‍होंने राजेश पांडे का साथ देते हुए कहा है कि

इसको लेकर अब श्वेता के एक्स पति अभिनव कोहली ने भी तंज कसा है। अभिनव कोहली ने इस मामले में स्कूल टीचर राजेश का साथ दिया है। अभिनव कोहली ने कहा कि मैं राजेश को पर्सनली जानता हूं। ये सच है कि श्‍वेता तिवारी ने राजेश पांडे के 50 हजार रुपए नहीं दिए हैं। दो साल से बेचारा राजेश, श्वेता के सामने पैसों के लिए हाथ-पैर जोड़ रहा है लेकिन श्वेता तिवारी उसे उसके ही पैसे देने को तैयार नहीं है, उल्टा वो कहती है कि मेरे फेम की वजह से वो मेरे पीछे पड़ा है, अरे भाई राजेश पांडे के पास सारे प्रूफ हैं कि आपने उसके पैसे नहीं दिए हैं।'

खौफनाक: दिल्‍ली में कोरोना से होती मौतों के चलते कब्रिस्‍तान में शवों को दफनाने की जगह नहींखौफनाक: दिल्‍ली में कोरोना से होती मौतों के चलते कब्रिस्‍तान में शवों को दफनाने की जगह नहीं

Comments
English summary
Actress Shweta Tiwari in legal trouble as ex employee alleges fraud
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X