क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छह महीने से नर्स बनकर कोरोना मरीजों की सेवा करने वाली एक्‍ट्रेस भी हुईं संक्रमित, अस्‍पताल में भर्ती

छह महीने से नर्स बनकर कोरोना मरीजों की सेवा करने वाली एक्‍ट्रेस भी हुईं संक्रमित, अस्‍पताल में हुईं भर्ती

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी में बहुत से लोग अपना सारी सुख-सुविधाओं को त्‍याग कर संक्रमितों की सेवा में योगदान दे रहे हैं। इन्‍हीं में से एक हैं एक्‍ट्रेस शिखा मलहोत्रा। पिछले छह महीने से नर्स बनकर शिखा अस्‍पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की सेवा कर रही थी, लेकिन अब वो खुद भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। हालत बिगड़ने पर उन्‍हें अस्‍पाताल में भर्ती होना पड़ा।अस्‍पताल मे हालत सुधरने पर उन्‍होंने स्‍वयं इसकी जानकारी इंस्‍टाग्राम पर देते हुए उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें क्या तकलीफ हो रही है साथ ही उन्‍होंने लोगों को कोरोना को लेकर कुछ सलाह भी दी है।

अस्‍पताल में वालंटियर नर्स बनकर कर रहीं थीं मरीजों की सेवा

अस्‍पताल में वालंटियर नर्स बनकर कर रहीं थीं मरीजों की सेवा

पहले बता दें एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले शिखा मलहोत्रा ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल से वर्ष 2014 में नर्सिंग का कोर्स किया था लेकिन बीच में ही एक्टिंग शुरु हो जाने के कारण नर्सिंग की पूरी ट्रेनिंग पूरी नहीं कर पाई थीं। देश में कोरोना का प्रकोप जब बढ़ा तब शिखा ने वालंटियर नर्स के तौर पर मरीजों की सेवा करने का फैसला लिया। इसके लिए शिखा ने बीएमसी से अनुमति ली थी जिसके बाद वो अस्‍पताल में कोरोना मरीजों की सेवा कर रही थीं। बॉलीवुड में उन्हें फिल्म फैन और रनिंग शादी में देखा गया था।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

शिखा ने इंस्‍टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा

शिखा ने इंस्‍टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा

पिछले छह महीने से एक्‍ट्रेस शिखा मल्होत्रा सेवा करते हुए खुद भी सक्रमित हो गईं और अभी अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। शिखा ने अपनी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। शिखा ने इंस्‍टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एडमिट हो गई हूं। अभी ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही है। यह पोस्ट उनके लिए है, जो कहते हैं कि कोरोना कुछ भी नहीं है।'

इंसानों से अब जानवरों में फैला कोरोना वायरस, अमेरिका में एक साथ मरे 10,000 मिंक, जानें इनकी खासियतइंसानों से अब जानवरों में फैला कोरोना वायरस, अमेरिका में एक साथ मरे 10,000 मिंक, जानें इनकी खासियत

View this post on Instagram

*Tested Positive* #Admitted अभी oxygen की कमी महसूस हो रही है 🥺 पोस्ट उनके लिए जो कहते हैं कोरोना कुछ नहीं 😷 #serving #continuously from past 6 months with all of your best wishes and prayers 👩🏻‍⚕️🇮🇳 आप सभी की दुआएँ ने छ: महिने तक जंग के मैदान में सलामत रखा और मुझे पूरा भरोसा है की अब भी आप सब की दुआओं से ही मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊँगी 💝 अभी तक कोई vaccine तैयार नहीं हुई है तो अपना व अपने प्रियजनों का ख़्याल रखें, #socialdistancing का पालन करना, मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ बार बार धोना, sanitiser का इस्तेमाल करना न भूले “याद रहे सबसे ज़रूरी दो गज की दूरी ” 🙏🏻 असीम प्रेम व सम्मान के लिए आभार 🙌🏻💫जय हिंद 🇮🇳 #coronafighternurse #shikhamalhotra #versatile #actress #coronawarriorsindia

A post shared by Shikha Malhotra (@shikhamalhotraofficial) on

तो अपना और अपने प्रियजनों का ख्याल रखें

शिखा ने अपने इस पोस्‍ट में आगे लिखा- आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के साथ पिछले छह महीने से लगातार कोरोना रोगियों की सेवा में थी। आप सभी की दुआओं ने छह महीने तक जंग के मैदान में सलामत रखा और मुझे पूरा भरोसा है कि अब भी आप सब की दुआओं से ही मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊंगी।‘पोस्ट में शिखा ने आगे लिखा, ‘अभी तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुई है तो अपना और अपने प्रियजनों का ख्याल रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ बार- बार धोना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना न भूलें, याद रहे सबसे जरूरी दो गज की दूरी। असीम प्रेम और सम्मान के लिए आभार। जय हिंद।'

मोहित बॉडीबिल्डर: 1 पैर से 10 बार जीता मिस्टर इंडिया का खिताब, जानिए 11 साल की उम्र में क्यों काटना पड़ा पैर?मोहित बॉडीबिल्डर: 1 पैर से 10 बार जीता मिस्टर इंडिया का खिताब, जानिए 11 साल की उम्र में क्यों काटना पड़ा पैर?

Comments
English summary
Actress Shikha Malhotra, serving as a nurse to Corona patients, admitted to the hospital
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X