क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीलंका बम धमाकों में बाल-बाल बची ये भारतीय अभिनेत्री, Twitter पर बयां किया सच

Google Oneindia News

कोलंबो। श्रीलंका में ईस्टर पर्व के मौके पर हुए 8 सीरियल बम धमाकों से पूरी दुनिया दहल उठी। इन बम धमाकों में 5 भारतीयों सहित 290 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 500 से अधिक लोग घायल हैं, श्रीलंका पुलिस के मुताबिक यह श्रीलंका में हुए अब तक के सबसे खतरनाक हमलों में से एक है, बम धमाकों के बाद आज और कल देश के सभी स्कूल बंद हैं, प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, सोशल मीडिया को भी बैन कर दिया गया है। मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 बम धमाकों में बाल-बाल बची तमिल अभिनेत्री राधिका शरद कुमार

बम धमाकों में बाल-बाल बची तमिल अभिनेत्री राधिका शरद कुमार

हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस भयावह घटना में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कि इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं, जिनमें से एक है प्रसिद्ध तमिल अभिनेत्री राधिका शरद कुमार, जिन्होंने ट्वीट करके खुद इस बारे में लोगों को बताया है, अभिनेत्री ने ट्वीट किया कि वो कल हुए बम धमाकों में बाल-बाल बची हैं।

अभिनेत्री राधिका ने Twitter पर बयां किया सच

अभिनेत्री राधिका ने एक ट्वीट में कहा, 'हे भगवान! श्रीलंका में बम धमाके, भगवान हमलोगों का साथ दें। मैं अभी-अभी कोलंबो सिनामोन ग्रैंड होटल से बाहर निकली हूं और उस होटल में बम धमाका हुआ है। यकीन नहीं होता, यह वीभत्स है...बहुत वीभत्स।

 भयानक, दर्दनाक और दिल को डराने वाला मंजर

भयानक, दर्दनाक और दिल को डराने वाला मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस घटना के बाद जो मंजर देखने को मिला वो बेहद ही भयानक, दर्दनाक और दिल को डराने वाला था, किसी को अंदाजा ही नहीं था कि जो लोग पर्व पर अपने घरों से तैयार होकर यीशु की प्रार्थना के लिए चर्च जा रहे हैं, वो कभी वापस ही नहीं आएंगे, जगह-जगह लोगों का खून और शरीर चिथड़ों की तरह बिखरे पड़े थे, जिसे देखकर लोगों का कलेजा फटने को आ गया।

यह पढ़ें: कांग्रेस ने दिल्ली की नॉर्थ-ईस्ट सीट से 80 वर्ष की शीला दीक्षित को दिया टिकट, जिनका यूपी से भी है अहम रिश्ता यह पढ़ें: कांग्रेस ने दिल्ली की नॉर्थ-ईस्ट सीट से 80 वर्ष की शीला दीक्षित को दिया टिकट, जिनका यूपी से भी है अहम रिश्ता

निशाने पर कैथोलिक्स (Catholics)

निशाने पर कैथोलिक्स (Catholics)

आपको बता दें कि इतनी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए सुसाइड बॉम्बर का इस्तेमाल किया गया है। हमले को देखकर लगता है कि हमलावरों के निशाने पर कैथोलिक्स (Catholics) थे। क्योंकि, इतने बड़े सीरियल धमाकों को ईस्टर के दिन अंजाम दिया गया है और बड़े चर्च और होटल को टारगेट किया है।

पूरे देश में हाई अलर्ट जारी

पूरे देश में हाई अलर्ट जारी

फिलहाल पूरे देश में हाई अलर्ट जारी है और सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। लोगों को फिलहाल अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। गौरतलब है कि इन धमाकों में सेंट एंथनी चर्च, कोलंबो, सेंट सेबेस्टियन चर्च, पश्चिम तटीय कस्बा नेगोंबो, सेंट माइकल चर्च, पूर्वी कस्बा बट्टीकलोआ चर्च को जबकि सांगरी ला, सिनामन ग्रैंड और किंग्सबरी होटल को निशाना बनाया गया है, मरने वालों में 5 भारतीय भी शामिल हैं।

यह पढ़ें: Bomb Blasts In Sri Lanka : चारों ओर सिर्फ तबाही ही तबाही, तस्वीरें देखकर रो पड़ेंगे आप यह पढ़ें: Bomb Blasts In Sri Lanka : चारों ओर सिर्फ तबाही ही तबाही, तस्वीरें देखकर रो पड़ेंगे आप

Comments
English summary
Noted Indian Tamil actor Radikaa Sarathkumar on Sunday had a providential escape as the bomb in the Cinnamon Grand hotel in Colombo exploded just after she had checked out.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X