निया शर्मा ने बोल्ड ड्रेस में छत पर किया जोरदार डांस, वीडियो वायरल
मुंबई। अभिनेत्री निया शर्मा टीवी पर तो पहचान रखती ही हैं, इन दिनों एक वेब सीरीज में एक्टिंग को लेकर भी चर्चा में हैं। इसके साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी निया अपनी एक्टिविटी को लेकर ध्यान खींचती रहती हैं। निया अक्सर अपनी ऐसी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं जो उनके फैंस और सोशल यूजर्स को लुभाती हैं। उन्होंने एक और ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। निया इस वीडियो में सफेद ड्रेस में छत पर बहुत जोरदार डांस करती दिख रही हैं।

सफेद रंग की ड्रेस में निया का डांस
निया ने सफेग रंग के बैकलेस टॉप में इंस्टा पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं। वीडियो में निया डांस कर रही हैं। उनके फैंस को निया की तस्वीरें और डांस पसंद आ रही हैं। उनके वीडियो और तस्वीरों को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों कमेंट आ चुके हैं। कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने उनके ड्रेंसिंग सेंस को लेकर कुछ असहज करने वाले कमेंट भी किए हैं।
लगातार शेयर करती हैं तस्वीरें, वीडियो
निया शर्मा सोशल मीडिया पर लगातार कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं। उनके बोल्ड फोटोशूट अक्सर चर्चा में रहते हैं। निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें निया अपनी एक दोस्त के साथ कार की लाइट जलाकर डांस करती दिखी थीं। ये वीडियो काफी वायरल हुआ था। इससे पहले निया ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जो काफी वायरल हुईं। निया का एक और वीडियो भी हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें वो बिकिनी पहने समंदर में दौड़ लगाती नजर आई थीं।

वेब सीरीज जमाई राजा-2 में आएंगी नजर
निया ने टीवी सीरियल काली के जरिए एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद निया शर्मा सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से खूब लोकप्रियता मिली थी। निया शर्मा नागिन 4 में जैस्मीन भसीन, रश्मि देसाई के साथ नजर आईं थी। निया ने शो में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया था। निया जल्द ही रवि दुबे के साथ वेब सीरीज जमाई राजा-2 में नजर आने वाली हैं।
पत्रकार ने निक-प्रियंका पर किया कमेंट, प्रियंका ने दिया ऐसा जवाब, ट्वीट तक डिलीट कर भागा पत्रकार