क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मां बनने वाली हैं एक्‍ट्रेस कल्कि केकलां, गोवा जाकर इस खास तरीके से कराएंगी बच्‍चे की डिलीवरी

Google Oneindia News

मुंबई। डायरेक्‍टर अनुराम कश्‍यप की एक्‍स वाइफ और सेक्रेड गेम्‍स 2 की एक्‍ट्रेस कल्कि केकलां ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। कल्‍कि खुद बताया है कि वो मां बनने वाली हैं और जल्‍द ही उनके घर में किल‍कारियां गूंजेंगी। जी हां कल्क‍ि मां बनने वाली है। उन्होंने अपनी डिलीवरी के लिए अभी से प्लानिंग भी कर ली है। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक कल्क‍ि पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं और वे अपने बच्चे की डिलीवरी वाटर बर्थ के जरिए करना चाहती हैं। कल्क‍ि ने बच्चे का नाम तक डिसाइड कर लिया है। कल्क‍ि ने कुछ महीने पहले ही बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग संग अपने रिलेशन को पब्लिक किया था। गाय हर्शबर्ग इजराइल का है। और अब वे दोनों अपने पहले बच्चे के स्वागत को तैयार हैं।

बच्‍चे का नाम ऐसा जो दोनों जेंडर के लिए फिट होगा

बच्‍चे का नाम ऐसा जो दोनों जेंडर के लिए फिट होगा

पोर्टल से बातचीत में उन्होंने कहा-मैंने एक ऐसा नाम चुना है जो दोनों जेंडर के लिए फिट होगा और वह नाम एक गे को रिप्रेजेंट करता है। क्योंकि मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे के पास वो सारी आजादी हो जो हमारे पास अलग-अलग जेंडर्स को लेकर है। इसके अलावा एक इंटरव्यू में कल्क‍ि ने मां बनने को लेकर अपने बदले विचार पर कहा कि- मुझे नहीं पता कि मेरे विचार कब बदलने लगे लेकिन मैं जानती हूं कि अनुराग के साथ मेरी शादी टूटने के बाद, मैंने कई सारे आइडियाज पर दोबारा विचार किया।

कल्कि ने मां बनने का अनुभव शेयर किया

कल्कि ने मां बनने का अनुभव शेयर किया

कल्कि ने अपने मां बनने के अनुभव के बारे में बात करते हुए बताया, ''मैं पहले ही चीजों पर रियेक्ट करने में बदलाव महसूस कर रही हूं। मैं अब ज्यादा सतर्क, थोड़ी धीरे और ज्यादा धैर्य रखने वाली बन गई हूं। जब आखिरकार आप मां बनने वाली होती हैं तो आपके अंदर एक नई चेतना आती है।'' उन्होंने बताया कि वो बच्चे जन्म देने के लिए इस साल के आखिर में गोवा चली जाएंगी, जहां वो नेचुरल तरीके से पानी में बच्चे को जन्म देंगी। बता दें कि इस तरीके से हाल ही में रजनीकांत की फिल्म 2.0 में नजर आ चुकीं एमी जैक्सन ने भी बच्चे को जन्म दिया था।

वर्कफ्रंट पर कल्कि

वर्कफ्रंट पर कल्कि

कल्कि ने 2006 में फिल्म डेव डी से बॉलीवुड करियर शुरू किया था। उनकी पहली शादी 2011 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप से हुई थी। इसके बाद दोनों 2013 में अलग हो गए और 2015 में उन्होंने तलाक ले लिया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो कल्कि हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 में नजर आई थीं।

क्‍या है वाटर बर्थ डिलीवरी

क्‍या है वाटर बर्थ डिलीवरी

वाटर बर्थ डिलीवरी प्रसव करवाने का एक प्रकार है, जैसे सिजेरियन या नार्मल डिलीवरी में होता है। यह भी कहा जा सकता है, कि वाटर बर्थ डिलीवरी नार्मल डिलीवरी का ही एक आधुनिक प्रकार है, जिसके जरिये प्रसव के दौरान होने वाली पीड़ा को कम किया जा सकता है। कहते हैं, कि एक प्रसव के दौरान उतना दर्द होता है, जितना की हमारे शरीर की सारी हड्डिया एक साथ टूटने पर होगा। इसलिए यह तकनीक को अपना गया है, कि प्रसव के समय माँ को पीड़ा कम हो। एक अध्यन में यह पाया गया है, कि वाटर बर्थ डिलीवरी में नार्मल डिलीवरी से ४० % कम पीड़ा होती है। इसी के साथ साथ माँ और शिशु दोनों को ही इन्फेक्शन होने का ख़तरा बहुत कम हो जाता है। इससे जो योनि में खिचाव या टारिंग होती है, वो भी कम हो जाती है , क्योंकि गरम पानी के संपर्क में आने से टिश्यू बहुत सॉफ्ट हो जाते हैं। वाटर बर्थ डिलीवरी के समय महिला गरम पानी में रहती है, जिसकी वजह से शरीर में तनाव भी कम हो जाता है। वाटर बर्थ डेलिवरी का अर्थ यह है, कि प्रसव के दौरन माँ के शरीर को गर्म पानी के एक टब में रखा जाता है और शिशु का जन्म भी उसी गर्म पानी में होता है। इस प्रक्रिया के लिए एक गुनगुने पानी का बर्थिंग पूल बनाया जाता है। और इस पुरे पूल का तापमान एक जैसा रखने के लिए इसमें कई उपकरण भी लगे रहते हैं। जैसे कि इन्फेक्शन को रोकने के लिए , वाटर प्रूफ उपकरण इत्यादि। बर्थिंग पूल की क्षमता लगभग 4०० लीटर होती है। यह पूल तकरीबन ढाई से तीन फ़ीट का हो सकता है। यह महिला के शरीर के अनुसार एडजस्ट हो सकता है। प्रसव पीड़ा शुरू होने के तीन से चार घण्टे के बाद महिला को इसमें ले जाया जाता है। गरम पानी के भीतर होने के कारण माँ के शरीर में एंड्रोफिन हार्मोन रिलीज़ ज़्यादा मात्रा में होता है। जिसके कारण पीड़ा बहुत कम हो जाती है। जिससे एनेस्थीशिया और अन्य पेन किलर देने की ज़रूरत लगभग आधी हो जाती है।

Comments
English summary
Actress Kalki Koechlin Reveals Pregnancy, Planned Water Birth In Goa.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X