क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बच्चों का इंतजार करते-करते वृद्धाश्रम में 'पाकीजा' की एक्ट्रेस गीता कपूर की मौत

Google Oneindia News

मुंबई। फिल्म एक्ट्रेस गीता कपूर का मुंबई के वृद्धाश्रम में निधन हो गया। वो पिछले एक साल से इसी वृद्धाश्रम में रह रही थीं। जीवन के आखिरी पल में वो अपने बेटे और बेटी को याद करती रहीं, लेकिन उनके घर से कोई भी मिलने नहीं आया। आखिरी पलों में उनकी आंखें अपने बच्चों की तलाश करती रहीं, लेकिन उनकी ये आखिरी ख्वाहिश अधूरी रह गई। फिल्म प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने गीता कपूर के निधन की खबर ट्विटर के जरिए लोगों को दी और बताया है कि कैसे वो अपने बच्चों दो देखने के लिए तरसती रही, लेकिन उनके घर से कोई भी उन्हें देखने तक नहीं आया।

 Actress Geeta Kapoor who was abandoned by her kids in Old age home breathed her last.
फिल्म पाकीजा में राजकुमार की दूसरी पत्नी का किरदार निभाने वाली गीता कपूर अपनों का इंतजार करते-करते शनिवार की सुबह 9 बजे दुनिया को अलविदा कह चली गईं। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने उनके मौत की पुष्टि की और ट्विटर पर एक वीडियो भी अपलोड किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 57 साल की गीता कपूर के पार्थिव शव के पास खड़ा हूं, जिन्हें एक साल पहले उनके बच्चे एसआरवी अस्पताल में छोड़कर चले गए थे। अपनो का इंतजार करते हुए उन्होंने ओल्ड एज होम में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।


उन्होंने लिखा कि हमने उनका खल्या रखने की काफी कोशिश की, लेकिन बेटे और बेटी का इंतजार उन्हें दिन प्रतिदन कमजोर बना रहा था। वो बच्चों का इंतजार करती रहीं, लेकिन कोई उनसे मिलने नहीं आया। वो ठीक थीं, लेकिन खुश नहीं थीं। उन्होंने लिखा कि गीता बस अपने बच्चों को देखना चाहती थीं और इसी आखिरी इच्छा को अधूरा छोड़ वो दुनिया से अलविदा कह चली गईं। आपको बता दें कि पिछले साल उनका बेटा उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाकर वहां से चला गया। उसने अस्पताल के 1.5 लाख का बिल भी नहीं चुकाया और फिर कभी उनके पउनसे मिलने भी नहीं आया।

Comments
English summary
Actress Geeta Kapoor who was abandoned by her kids in Old age home breathed her last.She kept waiting for her children for last one full year, but no one came to meet her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X