क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कास्टिंग काउच को लेकर एक्‍ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने किया खुलासा, बोलीं- मेरे साथ भी ये हुआ लेकिन मैंने...

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल चित्रांगदा सिंह ने अपने साथ हुए कास्‍टिंग काउच का अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें इसका सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया, ''इस तरह के लोग हर जगह हैं। मेरे मॉडलिंग के समय से लेकर बॉलीवुड डेब्यू तक मैंने कई बार ऐसे लोगों का सामना किया। कॉर्पोरेट इंडस्ट्री का भी यही हाल है। हां मेरे साथ भी ये हुआ, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां कोई किसी को फोर्स नहीं करता है। यहां सबके पास पर्याप्त जगह है जहां हर कोई अपना फैसला खुद ले सकता है। आपको बुरा लगता है जब आपके पास से कोई मौका सिर्फ इन कारणों की वजह से छिन जाता है। लेकिन ये आपकी च्वाइस है।''

मैंने भी कई प्रोजेक्ट्स खोए हैं लेकिन...

मैंने भी कई प्रोजेक्ट्स खोए हैं लेकिन...

चित्रांगदा सिंह ने अपने अनुभव के बारे में बताते हुए आगे कहा, "बुरा तो लगता है और मैंने भी कई प्रोजेक्ट्स खोए हैं लेकिन अगर उसी समय पर आप इसके साथ खुश हैं तो आपको इसके साथ ही जाना चाहिए। मैं यहां किसी को जज करने के लिए नहीं हूं। यह केवल यौन पक्ष के लिए नहीं बल्कि दूसरे कामों के लिए भी होता है, जो लोग चाहते हैं। इसी तरह दुनिया चलती है, इसलिए आप अपनी चीजें खुद चुनें और जिस तरह से जीना चाहते हैं उस तरह से ही जिएं।"

चित्रांगदा बहुत जल्द लेकर आने वाली हैं एक शॉर्ट फिल्म

चित्रांगदा बहुत जल्द लेकर आने वाली हैं एक शॉर्ट फिल्म

बता दें कि चित्रांगदा बहुत जल्द एक शॉर्ट फिल्म लेकर आने वाली हैं जिसका नाम 'लागू' है। फिलहाल वो इस फिल्म की कहानी लिखने में व्यस्त हैं। वहीं इस बात की जानकारी भी उन्होंने खुद साझा की। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की वजह से इस वक्त उनके पास काफी खाली समय है और ऐसे में वो इसका फायदा उठाना चाहती हैं। चित्रांगदा ने कहा कि मैं इस कहानी को बड़े प्यार से और पूरे मन के साथ लिख रही हूं।'

Lockdown के बीच दिल्‍ली में प्रियंका चोपड़ा के चाचा से चाकू की नोंक पर लूट, बहन मीरा ने दी जानकारीLockdown के बीच दिल्‍ली में प्रियंका चोपड़ा के चाचा से चाकू की नोंक पर लूट, बहन मीरा ने दी जानकारी

वर्कफ्रंट पर चित्रांगदा सिंह

वर्कफ्रंट पर चित्रांगदा सिंह

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो चित्रांगदा जल्द ही अभिषेक बच्चन के साथ 'बॉब बिस्वास' में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का प्रोडक्शन शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा। बात करें बॉब बिस्वास की तो ये फिल्म सुजॉय घोष की 'कहानी' का स्पिन ऑफ है। आपको याद होगा, फिल्म में कॉन्ट्रेक्ट किलर का नाम बॉब बिस्वास था, जिसे शास्वत चटर्जी ने निभाया था। फिल्म में लीड रोल में विद्या बालन थीं। बॉब का किरदार काफी मशहूर हुआ था।

आयुष्‍मान ने भी शेयर किया था अनुभव

आयुष्‍मान ने भी शेयर किया था अनुभव

आपको बता दें कि चित्रांगदा से पहले इसी हफ्ते एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का अनुभव साझा किया था। उन्होंने बताया कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने लीड रोल की एवज में कुछ ऐसी मांग रखी जिसने आयुष्मान को असहज कर दिया। हालांकि उन्होंने इस स्थिति का सामना बेहद शालीनता से किया। उन्होंने बताया, ''मुझे एक कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा था, मैं तुम्हें लीड रोल दूंगा अगर तुम मुझे अपना टूल दिखाओगे तो। मैंने शालीनता से साफ इंकार कर दिया।''

क्या होता है कास्टिंग काउच

क्या होता है कास्टिंग काउच

कास्टिंग काउच उस अनैतिक और गैर-कानूनी व्यवहार को कहते है, जिसमें किसी को काम दिलाने के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग की जाती है। अक्सर सीनियर लोग नए आए जूनियर्स से ऐसी मांग करते हैं। हालांकि फिल्मी जगत में इससे जुड़े किस्सों के चलते लोग कास्टिंग काउच जैसी धारणा से रूबरू हुए, मगर ये किसी भी फील्ड में हो सकता है। शाब्दिक अर्थ पर जाएं तो इसे समझना ज्यादा आसान होगा। काउच का मतलब होता है सोफा। ये निर्देशक और निर्माताओं के कार्यालय में रखे सोफे की ओर इशारा करता है जहां महत्वाकांक्षी अभिनेताओं-अभिनेत्रियों के इंटरव्यू होते हैं। कास्टिंग का मतलब है किसी को फ़िल्म का हिस्सा बनाना अथवा उसे कास्ट करना।

Comments
English summary
Actress Chitrangada Singh on Casting Couch: Lost May big projects Because I Refused To Give In.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X