क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

4 जुलाई को होगी सांसद नुसरत जहां की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी, शामिल हो सकती हैं ममता बनर्जी

Google Oneindia News

कोलकाता। टीएमसी सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां का ग्रैंड रिसेप्शन गुरुवार को है, ये भव्य समारोह कोलकाता के आईटीसी रॉयल होटल में होगा, जिसमें राजनीति, फिल्म जगत और कारोबारी जगत की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है, इस पार्टी के लिए नुसरत ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सीनियर तृणमूल कांग्रेस लीडर पार्थ चटर्जी, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, अभिषेक बनर्जी समेत कोलकाता की कई जानी मानी शख्सियतों को खुद आमंत्रित किया है। आपको बता दें कि बशीरहाट की सांसद चुनी गईं नुसरत ने हाल ही में कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की है।

4 जुलाई को होगी सांसद नुसरत जहां की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी,

4 जुलाई को होगी सांसद नुसरत जहां की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी,

इस र‍िसेप्शन में डेकोरेशन से लेकर खाने तक हर छोटी-बड़ी चीज का खास ख्याल रखा गया है लेकिन बंगाल में होने जा रहे इस र‍िसेप्शन में शाकाहारी खाने पर खास ध्यान द‍िया गया है क्योंकि नुसरत के पति निखिल जैन शाकाहारी हैं।

यह पढ़ें: #MumbaiRains: भारी बारिश के चलते कृति सेनन भी परेशान, जाना था मुंबई पहुंच गईं अहमदाबाद यह पढ़ें: #MumbaiRains: भारी बारिश के चलते कृति सेनन भी परेशान, जाना था मुंबई पहुंच गईं अहमदाबाद

निखिल जैन शाकाहारी हैं

निखिल जैन शाकाहारी हैं

वैसे प्राप्त जानकारी के मुताबिक नुसरत की इस भव्य पार्टी में शाकाहारी भोजन के अलावा बंगाली भोजन और हैदराबादी बिरयानी भी होगी, यही नहीं खुद नुसरत मीठे की शौकीन हैं, इसलिए इस पार्टी में बंगाली रसगुल्ले के साथ बहुत सारे डेजर्ट भी होंगे।

मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर थीं नुसरत जहां

मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर थीं नुसरत जहां

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद नुसरत जहां अपनी शादी के बाद जब पहली बार संसद पहुंचीं तो उनके माथे पर सिंदूर, हाथों में चूड़ियां थीं और वो पारंपरिक लिबास यानी की साड़ी में नजर आईं थी, जिस पर कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि माथे का सिंदूर, मंगलसूत्र गैर-इस्लामिक है। मुस्लिम कट्टरपंथियों की इस टिप्पणी पर नुसरत जहां ने जोरदार जवाब दिया था।

नुसरत ने दिया था करारा जवाब

नुसरत ने दिया था करारा जवाब

अभिनेत्री से सांसद बनीं नुसरत जहां ने कहा कि उन्होंने वही किया, जो उन्हें दिल से सही लगा, नुसरत ने कहा कि मैंने अपने ऊपर किसी भी प्रकार के फतवे के बारे में नहीं सुना है, हम विकास की राह में बढ़ते नए भारत के नागरिक हैं, जहां पर सभी परंपराओं और संस्कृतियों का सम्मान होना जरूरी है। भगवान के नाम पर क्यों लोगों को बांट दिया जाता है। हां, मैं एक मुस्लिम हूं और सेक्युलर भारत की नागरिक हूं, मेरा धर्म भगवान के नाम पर लोगों को बांटना नहीं सिखाता है और मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत भी किया है।

जगन्नाथ की रथयात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित हुईं नुसरत

जगन्नाथ की रथयात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित हुईं नुसरत

नुसरत जहां को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। इस्कॉन (ISKCON) ने 4 जुलाई को कोलकाता में होने वाली रथयात्रा के लिए बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया है।

यह पढ़ें: मुंबई बारिश के लिए शिवसेना-BMC को जिम्मेदार ठहराना विपक्ष की पुरानी आदत: सामना में छपा लेख यह पढ़ें: मुंबई बारिश के लिए शिवसेना-BMC को जिम्मेदार ठहराना विपक्ष की पुरानी आदत: सामना में छपा लेख

Comments
English summary
Actress and MP Nusrat Jahan wedding reception on July 4, she is personally inviting eminent guests and taking special care of the dessert and Bengali food section.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X