क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Tandav web series: गुरपाल बनकर खुश हैं सुनील ग्रोवर, बोले-'डार्क कैरेक्टर दमदार'

Google Oneindia News

Actor Sunil Grover has said that Tandav is a work of fiction: पॉलिटिकल थ्रिलर वेबसीरीज 'तांडव' जबसे OTT पर रिलीज हुई है तब से ही उसे लेकर बवाल मचा हुआ है। वेब सीरीज पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। हालांकि निर्माताओं की ओर से माफी मांग ली गई है, उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी की भी भावनाओं को दुख पहुंचाने का नहीं था, लेकिन अगर इस वेब सीरीज से किसी को ठेस पहुंची है तो वो माफी मांगते हैं। लेकिन इसके बावजूद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

'तांडव' करने में मुझे काफी मजा आया: सुनील ग्रोवर

'तांडव' करने में मुझे काफी मजा आया: सुनील ग्रोवर

हालांकि दूसरी ओर वेबसीरीज के कुछ कलाकार ऐसे हैं, जिनकी दिल खोलकर तारीफ भी की जा रही है। ऐसे ही एक कलाकार का नाम है सुनील ग्रोवर। बहुमुखी प्रतिभा के धनी सुनील ग्रोवर ने इस वेबसीरीज के बारे में बात करते हुए एक न्यूज चैनल से कहा कि 'तांडव' उनके करियर का सबसे चैलेंजिंग रोल तो नहीं है लेकिन इसे करने में उन्हें काफी मजा आया।

यह पढ़ें: Love Jihad: रत्ना पाठक से शादी करते वक्त नसीरूद्दीन शाह की मां ने कही थी धर्म-परिवर्तन की बातयह पढ़ें: Love Jihad: रत्ना पाठक से शादी करते वक्त नसीरूद्दीन शाह की मां ने कही थी धर्म-परिवर्तन की बात

उन्होंने कहा कि उन्हें जब वेबसीरीज का रोल ऑफर हुआ था तो वो थोड़ी देर असमंजस में थे क्योंकि उन्हें लग रहा था कि रोल करने में थोड़ी मुश्किल आएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं, बल्कि मुझे अपना किरदार निभाने में बहुत ज्यादा मजा आया।

Recommended Video

Tandav Controversy:'Tandav' पर विवाद, भगवान Ram और Shiv पर टिप्पणी से जुड़ा है मामला वनइंडिया हिंदी
 'तांडव' में सुनील ग्रोवर ने गुरपाल चौहान का रोल निभाया है

'तांडव' में सुनील ग्रोवर ने गुरपाल चौहान का रोल निभाया है

बता दें कि 'तांडव' में सुनील ग्रोवर ने गुरपाल चौहान का रोल निभाया है, जो कि डार्क कैरेक्टर है। सुनील ने कहा कि 'तांडव' फ्रिक्शन है, जिसका हर सीन बड़ा लाजवाब और मनोरंजन से भरा हुआ है।

सैफ अली खान कमाल के एक्टर हैं: ग्रोवर

सुनील ने दिल खोलकर सैफ अली खान की भी तारीफ की, उन्होंने कहा कि वो कमाल के एक्टर हैं। उन्होंने अपने हर सीन को बखूबी निभाया और उसका आनंद भी उठाया। सैफ अपने काम का लुत्फ उठाते हैं और जब कोई अपने काम का आनंद उठाता है तो जाहिर है वो अपना काम बेस्ट करता है।

जीशान अयूब के सीन पर मचा बवाल

जीशान अयूब के सीन पर मचा बवाल

गौरलतब है कि पॉलिटिकल थ्रिलर वेबसीरीज 'तांडव' पर इस वक्त जमकर हंगामा हो रहा है। बीजेपी के विधायक राम कदम ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो एक बार फिर से उस वेब सीरीज का हिस्सा बने हैं, जिसमें हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाई गई है। आपको बता दें कि बवाल जीशान अयूब के सीन पर हुआ है, जिसमें वो भगवान शिव का रूप धारण किए हुए हैं।

 'तांडव वेब सीरीज' में दिग्गजों की फौज

'तांडव वेब सीरीज' में दिग्गजों की फौज

गौरतलब है कि लखनऊ में एक पुलिस इंस्पेक्टर की तरफ से अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज 'तांडव' के डायरेक्टर अली अब्बास पर केस फाइल किया गया है। मालूम हो कि 'तांडव वेब सीरीज' में सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, गौहर खान, जीशान अयूब और सुनील ग्रोवर जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया है।

यह पढ़ें:सैफ नहीं, 'Tandav' सीरीज में गौहर खान ने मचाया असली तांडव, 'सेक्रेटरी मैथिली' बनकर पलट दिया पासायह पढ़ें:सैफ नहीं, 'Tandav' सीरीज में गौहर खान ने मचाया असली तांडव, 'सेक्रेटरी मैथिली' बनकर पलट दिया पासा

Comments
English summary
Actor Sunil Grover has said that Tandav is a work of fiction, and that it was shot before many of the incidents shown in the series had happened in real life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X