क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब सलमान खान ने पूरा किया 'बॉटल कैप चैलेंज', फनी अंदाज में दिया ये शानदार मैसेज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिन से वायरल हो रहे #BottleCapChallenge का खुमार अब बॉलीवुड की हस्तियों पर चढ़ गया है। बॉलीवुड में अक्षय कुमार से लेकर टाइगर श्रॉफ तक कई स्टार अपने अपने अनोखे अंदाजों में इस चैलेंज को पूरा कर चुके हैं। अब इंडस्ट्री के दबंग खान सलमान खान ने एक शानदार मैसेज के साथ 'बॉटल कैप चैलेंज' पूरा किया है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर किया है।

शर्टलेस सलमान जिम में चैलेंज एक्सेप्ट किया चैलेंज

शर्टलेस सलमान जिम में चैलेंज एक्सेप्ट किया चैलेंज

इस वीडियो में शर्टलेस सलमान जिम में चैलेंज एक्सेप्ट करते हैं। वीडियो में बोतल के पास आते हैं और सुल्तान स्टाइल में हाथ जोड़कर भगवान को याद करते हैं और बोतल में फूंक मारते हैं। जिसके बाद बोतल की टक्कन नीचे गिर पड़ती है। सलमान पानी बोतल लेकर सारा पानी पी जाते हैं। वीडियो शेयर करते हुए भी सलमान ने लिखा, 'डोन्ट थकाओ पानी बचाओ!' जिसके बाद मतलब साफ़ है कि सलमान अपने इस वीडियो के जरिए लोगों को पानी बचाओ का सन्देश दे रहे हैं।

कई एक्टर ले चुके हैं ये चैलेंज

सलमान खान से पहले सुष्मिता सेन, टाइगर श्रॉफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई सेलिब्रिटीज इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर चुके हैं। बॉलीवुड में इस चैलेंज की शुरुआत अक्षय कुमार ने की थी, जिन्होंने इसे हॉलीवुड एक्टर जेसन स्टेथम से इंस्पायर हो कर किया था। इस चैलेंज के तहत जहां एक तरफ विद्युत जाम्वाल ने तीन बोतलों को एक ही बार में अनकैप्ड किया वहीं कुणाल खेमू ने कॉमिकल अंदाज में इसे किया था।

सलमान खान इन दिनों फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं

सलमान खान इन दिनों फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं

सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रहे हैं। सलमान ने शनिवार को अपनी एक ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'जिंदगी ब्लैक ऐंड वाइट थी, हां या न थी, सच या झूठ थी। सबकुछ शीशे की तरह साफ था। अब शायद यह ग्रे है। शायद कोई परवाह ही नहीं करता है। है न? नैतिकता और उसूल जिंदाबाद।' बता दें सलमान खान इन दिनों फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

<strong> स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर की मुगलों की तरफदारी, ट्रोलर्स ने कहा- 'तुम्हें और जलील होना है'</strong> स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर की मुगलों की तरफदारी, ट्रोलर्स ने कहा- 'तुम्हें और जलील होना है'

Comments
English summary
actor Salman Khan has attempted the viral bottle cap challenge comes with 'Save Water' Message
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X