क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक्टर जगदीप के निधन से दुखी सीएम शिवराज सिंह ने कहा- 'सूरमा भाई! आज तो हर भोपाली उदास है'

Google Oneindia News

मुंबई। बुधवार को हिंदी सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन जगदीप ने दुनिया को अलविदा कह दिया, 81 वर्ष के जगदीप पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, कॉमेडियन जगदीप को मुस्तफा बाजार मझगांव स्थित शिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए- खाक किया गया है।

एक्टर जगदीप के निधन से दुखी सीएम शिवराज सिंह

एक्टर जगदीप के निधन से दुखी सीएम शिवराज सिंह

आपको बता दें कि उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था और उनका जन्म 29 मार्च 1929 को एमपी के दतिया में हुआ था, जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया और अपनी अदायगी से हर किसी को हंसने पर मजबूर किया, उनकी बेहतरीन एक्टिंग को फिल्म जगत कभी भी भूल नहीं पाएगा।

यह पढ़ें: पंडित नेहरू ने भी की थी जगदीप के अभिनय की तारीफ, तोहफे में दी थी ये खास चीजयह पढ़ें: पंडित नेहरू ने भी की थी जगदीप के अभिनय की तारीफ, तोहफे में दी थी ये खास चीज

'आपका नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं था'

जगदीप के जाने से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है, शोले के 'सूरमा भोपाली' के निधन की खबर जैसे ही वायरल हुई, फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के कई महान कलाकारों ने भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक्टर को सूरमा भोपाली के अंदाज में ही उन्हें ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि दी।

शिवराज सिंह ने किया दुख भरा Tweet

शिवराज सिंह ने लिखा कि फिल्म 'अफ़साना' में बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर 'शोले', 'अंदाज अपना अपना' समेत 400 से अधिक फिल्मों में हमारा दिल जीतने वाले सय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप जी आज हमारे बीच नहीं रहे।

'अमा सूरमा भाई! आज तो हर एक भोपाली भी उदास है'

उन्होंने आगे लिखा कि बस एक बात कहना चाहूंगा ‘आपका नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं था'। अमा सूरमा भाई! आज तो पूरा भोपाल और हर एक भोपाली भी उदास है। भाई, याद बहुत ही आओगे। अलविदा सूरमा भाई!

Recommended Video

Jagdeep Funeral: सुपुर्द-ए-खाक हुए बॉलीवुड अभिनेता जगदीप, नम आंखों से दी अंतिम विदाई| वनइंडिया हिंदी
 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए थे जगदीप

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए थे जगदीप

गौरतलब है कि बुधवार रात करीब 8:30 बजे मुंबई स्थित घर में जगदीप का इंतकाल हुआ। वे अभिनेता जावेद और नावेद जाफरी के पिता थे। उनकी मुस्कान नाम की एक बेटी भी है।

'दो बीघा जमीन' से मिली पहचान

जगदीप ने बिमल रॉय की फिल्म 'दो बीघा जमीन' से कॉमेडी में कदम रखा था। बाद में 'ब्रह्मचारी', 'नागिन', 'आर पार', 'हम पंछी एक डाल के', 'दिल्ली दूर नहीं' और 'अंदाज अपना अपना' जैसी कई फिल्मों में कॉमिक किरदार निभाते देखा गया, उन्होंने बतौर बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन उनका सबसे लोकप्रिय किरदार फिल्म शोले का सूरमा भोपाली का ही रहा। साल 2019 में जगदीप को आईफा ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था।

यह पढ़ें: बंदूक की नोंक पर रिचा निगम उर्फ सोनू से विकास दुबे ने की थी शादी, डरावनी है प्रेम कहानीयह पढ़ें: बंदूक की नोंक पर रिचा निगम उर्फ सोनू से विकास दुबे ने की थी शादी, डरावनी है प्रेम कहानी

Comments
English summary
MP CM Shivraj Singh Pays Tripbute to Actor Jagdeep, here is his tweet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X