क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Exit Poll में मोदी सरकार की डबल सेंचुरी से तिलमिलाया ये एक्टर, गुस्से में कर डाला ये Tweet

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए मतदान खत्म होने के बाद रविवार को सभी न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल (Exit Poll Result 2019) पेश किया जिसमें से लगभग सभी चैनलों के एग्जिट पोल में एनडीए (NDA Government) की सरकार बनती दिख रही है, एक-दो को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी चैनलों के एग्जिट पोल में मोदी सरकार के डबल सेंचुरी की बात कही गई है, जहां इन नतीजों से एनडीए और बीजेपी खेमा खुश है, वहीं दूसरी ओर विरोधी दलों ने सारी एग्जिट पोल को खारिज करते हुए मीडिया चैनलों के सिर पर मोदी सरकार को खुश करने का आरोप लगा दिया है।

Exit Poll 2019 के रिजल्ट को देखकर भड़के प्रकाश राज

Exit Poll 2019 के रिजल्ट को देखकर भड़के प्रकाश राज

इसी बीच मोदी सरकार के धुर-विरोधी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने चैनलों के एग्जिट पोल (Exit Poll Result 2019) को लेकर एक ट्वीट किया है जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह पढ़ें: इस एग्जिट पोल में नहीं बन रही 'मोदी सरकार', BJP को यूपी में सबसे बड़ा घाटायह पढ़ें: इस एग्जिट पोल में नहीं बन रही 'मोदी सरकार', BJP को यूपी में सबसे बड़ा घाटा

'दिन में सपने देखने दो भाजपा को'

प्रकाश राज (Prakash Raj) ने लिखा कि 'एग्जिट पोल' (Exit Poll Result 2019) के साथ दिन में सपने देखने दो भाजपा को बुरा सपना वापस आएगा लेकिन 23 मई को। तब तक गाओ और खुशी मनाओ, जो हमें बापू जी ने सिखाया है। प्रकाश राज के इस ट्वीट पर लोगों ने खासी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

लोगों ने प्रकाश राज को लगाई लताड़

कुछ लोगों ने प्रकाश राज के पक्ष में बात कही है तो कुछ लोगों ने प्रकाश राज के विरोध में ट्वीट किया है, इसी वजह से प्रकाश राज इस वक्त सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बने हुए हैं। बता दें कि रविवार को मतदान खत्म होने के बाद सारे न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल पेश किया जिसमें ज्यादातर में यही कहा गया है कि मोदी सरकार पूर्ण बहुमत के ही साथ वापस आ रही है।

ये है 'एग्जिट पोल' रिपोर्ट

ये है 'एग्जिट पोल' रिपोर्ट

  • न्यूज स्टेट के एक्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार एनडीए को 282-290, यूपीए को 118-126 और अन्‍य के खाते में 104 सीटें जाती नजर आ रही हैं।
  • टाइम्स नाउ+BMR एक्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार एनडीए को 306 सीटें दे रही है जो पिछले साल के नतीजे से 30 सीट कम है, यूपीए को 132 और अन्‍य को 104 सीटें दी हैं।
  • न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य ने 340 सीटें एनडीए को दे रहा है.
  • रिपब्‍लिक+CVoter के सर्वे में एनडीए को 287, यूपीए को 128 और अन्‍य को 113 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. यानी एक बार फिर एनडीए बहुमत के साथ केंद्र की सत्‍ता पर काबिज होगी।

यह पढ़ें: सुखबीर बादल की बेटी ने पहली बार किया मतदान लेकिन आयोग ने पकड़ा दिया नोटिस यह पढ़ें: सुखबीर बादल की बेटी ने पहली बार किया मतदान लेकिन आयोग ने पकड़ा दिया नोटिस

Comments
English summary
Wait Till 23 May, Fight Together said Actor/Politician Prakash Raj after Exit Poll 2019 Results.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X