क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी की अपील पर इस बॉलीवुड एक्टर ने कहा- समझदार हिंदुस्तान का ख्वाब था, सोच रहा हूं जला दूं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के साथ एक वीडियो संदेश साझा किया है। जिसमें प्रधानमंत्री ने लोगों से 5 अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे घर की सारी बत्तियां बंद करके 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री की इस अपील पर बॉलीवुड की हस्तियां भी अपनी-अपनी राय रख रही हैं।

'मोदीजी हम सबको बिग बॉस खिला रहे हैं'

'मोदीजी हम सबको बिग बॉस खिला रहे हैं'

इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेता एजाज खान ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री हफ्ते में एक बार आकर नया टास्क दे जाते हैं। एजाज खान ने ट्वीट किया, 'मोदीजी हम सबको बिग बॉस खिला रहे हैं... हफ्ते में एक बार आते हैं और नया टास्क देकर चले जाते हैं।' खान ने प्रधानमंत्री की अपील का विरोध करते हुए कहा, 'जो एक खूबसूरत, समझदार हिन्दुतान का ख्वाब था, सोच रहा हूं 9 बजे जला दूं।'

'कोरोना यह समझेगा कि भारत में कोई नहीं है'

'कोरोना यह समझेगा कि भारत में कोई नहीं है'

एक अन्य ट्वीट में एजाज खान ने कहा, 'सारी लाइट जब बंद हो जाएंगी तो कोरोना यह समझेगा कि भारत में अब कोई नहीं है तो वह भाग जाएगा। धन्यवाद मोदी जी। 135 करोड़ भारतवासियों की सामूहिक शक्ति का ही परिणाम है कि लोग आज जीवित हैं और माननीय मोदी जी आप तो भोजन तक की व्यवस्था नहीं करा पा रहे हैं इलाज तो छोड़ ही दीजिए।'

प्रधानमंत्री ने क्या कहा था?

बता दें प्रधानमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में देशवासियों से कहा है कि कोई अकेला नहीं है, हम सबको मिलकर कोरोना को हराना है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों को सोशल डिस्टैसिंग का पालन करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा है, 'इस आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है, रास्तों में या गलियों में या मोहल्ले में कहीं भी। सोशल डिस्टैंसिंग को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है। कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाड़ ईलाज है।'

'देशवासियों की सामूहिकता का अहसास करें'

'देशवासियों की सामूहिकता का अहसास करें'

अपने वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि, 'ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने-अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हममें से कोई अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, हर व्यक्ति का संबल है। कुछ समय अकेले बैठकर मां भारती का स्मरण कीजिए, 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिकता का अहसास करें। ये हमें संकट की घड़ी से लड़ने और जीतने का आत्मविश्वास देगा।'

कोरोना वायरस: बाहर से लाए सामान को ऐसे करें साफ, हिना खान ने वीडियो शेयर कर बताए टिप्सकोरोना वायरस: बाहर से लाए सामान को ऐसे करें साफ, हिना खान ने वीडियो शेयर कर बताए टिप्स

Comments
English summary
actor ajaz khan tweets pm modi is like bigg boss gave us task every week coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X