क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अस्पताल में भर्ती भर्ती एक्टर अंश अरोड़ा, गाजियाबाद पुलिस पर बेरहमी से पीटने का आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कई टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके अभिनेता अंश अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनको हिरासत में बेरहमी से मारा। अंश के मुताबिक, एक मॉल में हुए विवाद को लेकर गाजियाबाद पुलिस उनको थाने ले गई। यहां उनके साथ बर्बरता से मारपीट की गई। उनको इतनी चोट आई कि अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

 ऑर्डर कैंसिल करने को लेकर विवाद हुआ था

ऑर्डर कैंसिल करने को लेकर विवाद हुआ था

अंश ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि 11 मई की रात गाजियाबाद के वैशाली स्थित एक मॉल में बर्गर का ऑर्डर कैंसिल करने को लेकर उनका स्टोर के कैशियर से विवाद हुआ था। विवाद के बाद अंश ने काउंटर पर तोड़फोड़ की और निकल गए। इसके बाद दूसरे दिन वो फिर स्टोर पर पहुंचे।

दूसरे दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

दूसरे दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

अंश का कहना है कि पहले दिन दो हुआ उस मामले को निपटाने के लिए वो दूसरे दिन स्टोर पर पहुंचे थे। अंशा का कहना है कि मैं स्टोर मालिक से मामले को निपटाने और उसके नुकसान की भरपाई के लिए गया था लेकिन पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा लिया। अंश का कहना है कि उनके छोटे भाई को भी पकड़ लिया। अंश का कहना है कि मेरे घर किसी को सूचना नहीं दी गई, मेरा फोन भी छीन लिया गया औरमुझे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने बेरहमी से मेरे पैरों के तलवों पर डंडे मारे।

<strong>प्रियंका गांधी ने अपने भाई के बारे में बताई कुछ अनसुनी बातें</strong>प्रियंका गांधी ने अपने भाई के बारे में बताई कुछ अनसुनी बातें

पुलिस का आरोप, शराब पीकर हुडदंग कर रहा था एक्टर

पुलिस का आरोप, शराब पीकर हुडदंग कर रहा था एक्टर

गाजियाबाद पुलिस का पूर मामले पर कहना है कि अंश अरोरा ने शराब पीकर स्टोर में तोड़फोड़ की, इसका सीसीटीवी फुटेज भी है। इसलिए उन्हें धारा 151 में गिरफ्तार किया था। मारपीट की बात से पुलिस ने इनकार किया है। अंश अरोड़ा कलर्स चैनल पर आनेवाले सीरियल 'कसम से' और हॉट स्टार के वेब सीरीज 'तन्हाईयां' में काम कर चुके हैं।

यहां क्लिक करें और पढ़ें लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
actor aansh arora accused up police brutally assaulted in custody
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X