क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वॉट्सएप जासूसी के मामले पर केंद्र सरकार ने दिया ये जवाब

Google Oneindia News

Recommended Video

Whatsapp snooping: कंपनी का दावा, मई में बताया था, सरकार बोली- नहीं दी कोई जानकारी । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। सरकार से इस्राइल के एनएसओ ग्रुप से पेगासस (Pegasus) स्पायवेयर खरीदने को लेकर सवाल पूछा गया है। जिसपर सरकार ने भी जवाब दिया है। ये वही जासूसी सॉफ्टवेयर है, जिसके जरिए भारत समेत कई देशों के करीब 1,400 लोगों की चैट की जासूसी की गई है। जिसमें पत्रकार और कार्यकर्ता भी शामिल हैं। इस मामले में कार्यकर्ता सौरव दास ने 23 अक्टूबर को एक आरटीआई दाखिल की थी।

whatsapp

जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या भारत सरकार ने एनएसओ ग्रुप से पेगासस सॉफ्टवेयर को खरीद लिया है या फिर इसे खरीदने के आदेश दिए हैं। इसके जवाब में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 31 अक्टूबर को कहा, 'इस तरह की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस जवाब के लिए अगर कोई अपील करनी है तो 30 दिनों के भीतर की जा सकती है।' इस हैकिंग या फिर जासूसी के बारे में खुद वॉट्सएप ने पुष्टि की है।

वॉट्सएप ने क्या कहा?

वॉट्सएप ने क्या कहा?

वॉट्सएप ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग में देते हुए कहा कि जासूसी के लिए वीडियो कॉलिंग की गई और पेगासस नाम के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है। वॉट्सएप ने इस्राइल के एनएसओ ग्रुप के खिलाफ फेडरल कोर्ट, सैन फ्रांसिस्को में मुकदमा दायर किया है।

जिन लोगों की जासूसी हुई उनके फोन पर मालवेयर (वायरस) भेजे गए। यह जासूसी अप्रैल-मई, 2019 के बीच हुई है। आरटीआई का जवाब ऐसे समय में आया है, जब इस जासूसी के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग चल रही है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि सरकार वॉट्सएप पर भारतीय नागरिकों की गोपनीयता के उल्लंघन से चिंतित है। इसके लिए मैसेजिंग प्लटफॉर्म से जवाब मांगा गया है।

वॉट्सएप कैसे बना निशाना?

वॉट्सएप कैसे बना निशाना?

पेगासस की मदद से किसी भी फोन को हैक करने के कई तरीके होते हैं। इसके लिए कई बार हैकर्स लिंक की मदद लेते हैं तो कई बार एप इंस्टॉल करवाया जाता है। वॉट्सएप के मामले में कॉलिंग फीचर की मदद ली गई थी। सॉफ्टवेयर को फोन में इंस्टॉल करने के लिए वॉट्सएप के वीडियो और ऑडियो कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल हुआ है।

क्या बोले राहुल गांधी?

क्या बोले राहुल गांधी?

इसपर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, 'सरकार वॉट्सएप से पूछ रही है कि किसने पेगासस खरीदकर भारतीय नागरिकों की जासूसी की है, यह तो वैसा ही जैसे मोदी डसॉ से पूछें कि रफाल विमान खरीदकर किसने पैसे बनाए।' जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने वॉट्सएप को 4 नवंबर तक जवाब देने को कहा है।

वीडियो: महिला ने बैगेज फीस से बचने के लिए नकली बेबी बंप का तरीका बताया, बाद में पकड़ी गईवीडियो: महिला ने बैगेज फीस से बचने के लिए नकली बेबी बंप का तरीका बताया, बाद में पकड़ी गई

Comments
English summary
activist asked government of india whether they purchased or order Pegasus software from NSO Group of isreal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X