क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्यार में पागल एसिड अटैक पीड़िता बनी दुल्हन,विवेक ओबरॉय बने बाराती

रॉन्ग नंबर से शुरु हई बातचीत प्यार में बदल गई फिर ललिता ने राहुल को बताया कि वो एसिड अटैक पीड़ित है। फिर भी इन दोनों के प्यार पर कोई फर्क नहीं पड़ा साढ़े तीन महीने बाद दोनों ने शादी कर ली।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोबाइल पर आए एक रॉन्ग नंबर ने एक एसिड अटैक पीड़िता की जिंदगी बदल दी। उसकी शादी में बड़े धूमधाम से हुई। सुनने में ये कहानी फिल्मी लग रही हो लेकिन ये सच है। मुंबई में रविशंकर नाम के एक शख्स ने ललिता नाम की एसिड अटैक पीड़ित से शादी कर समाज में एक मिसाल कायम की है। इन दोनों की शादी में समारोह में सिनेस्टार विवेक ओबरॉय समेत कई दिग्गज शामिल हुए।

दुल्हन बनूंगी सोचा ना था

दुल्हन बनूंगी सोचा ना था

ललिता एसिड अटैक सर्वाइवर हैं उनके अंदर दुल्हन बनने की तमन्ना तो थी लेकिन ये संभव हो पाएगा उनको भरोसा नहीं था।आम तौर पर एसिड अटैक के बाद लडकियों से कोई शादी करने के लिए राजी नहीं होता। लेकिन कुछ अलग सोच रखने वाले मुंबई के रविशंकर ललिता से शादी को तैयार हो गए। मगंलवार को 27 साल के राहुल ने 26 साल की ललिता को अपना बना लिया।

रॉन्ग नंबर से शुरू हुई थी बात, फिर हुआ प्यार

रॉन्ग नंबर से शुरू हुई थी बात, फिर हुआ प्यार

रविशंकर की ललिता की प्रेम कहानी भी फिल्मी है। दरअसल पेशे से सीसीटीवी ऑपरेटर राहुल ने साढ़े तीन महीने पहले ललिता के फोन पर गलती से फोन लगा दिया। लेकिन ये रॉन्ग नंबर राइट हो जाएगा ये किसी ने नहीं सोचा था। रॉन्ग नंबर से शुरु हई बातचीत प्यार में बदल गई फिर ललिता ने राहुल को बताया कि वो एसिड अटैक पीड़ित है। फिर भी इन दोनों के प्यार पर कोई फर्क नहीं पड़ा साढ़े तीन महीने बाद दोनों ने शादी कर ली।

एक्टर विवेक ओबरॉय ने की शिरकत

एक्टर विवेक ओबरॉय ने की शिरकत

रविशंकर और ललिता की शादी में अभिनेता विवेक ओबरॉय समेत कई दिग्गज पहुंचे थे। विवेक ने ललिता को तोहफे में एक फ्लैट दिया है। ललिता की शादी का लहंगा मशहूर डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने तैयार किया था। कांग्रेस विधायक नीतीश राणे भी रविशंकर और ललिता के शादी में शामिल हुए थे।

रिश्तेदारों ने फेंका था एसिड

रिश्तेदारों ने फेंका था एसिड

मुंबई के कलवा इलाके में रहनेवाली ललिता जब 2012 में यूपी के आजमगढ़ गई थी तब वहां उनके रिश्तेदारों ने पारिवारिक रंजिश की वजह से उनके चेहरे पर एसिड डाल दिया था। तब से अब तक ललिता की 17 बार सर्जरी हो चुकी है। एक बार फिर से ललिता की जिंदगी में खुशियां आई है।

Comments
English summary
Acid attack survivor finds love and married, 200 people attended the ceremony in mumbai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X