क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#AccordingToRahulGandhi: राहुल गांधी का 'शिकंजी बयान' हुआ सोशल मीडिया पर हिट, आए ऐसे रिएक्शन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने हैं लेकिन इस बार उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना नहीं बल्कि सराहना हो रही है, दरअसल सोमवार को देश की राजधानी में राहुल गांधी ने कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन को संबोधित किया।

कोका-कोला कंपनी वाला पहले शिकंजी बेचता था

इस दौरान राहुल ने कहा कि कोका-कोला कंपनी को शुरू करने वाला एक शिकंजी बेचने वाला व्यक्ति था, वह अमेरिका में शिकंजी बेचता था, पानी में शक्कर मिलाता था, उसके काम का आदर हुआ, उसे पैसा मिला और कोका-कोला कंपनी बनी, जो आज पूरे विश्व में विख्यात है।

राहुल गांधी का बयान सोशल मीडिया पर हिट

इसके बाद उन्होंने मैकडोनाल्ड कंपनी का नाम लिया, उन्होंने कहा कि मैकडोनाल्ड कंपनी का मालिक भी कभी ढाबा चलाता था और आज दुनियाभर में उसका नाम है, उनके कहने का मतलब था कि सोच बड़ी होनी चाहिए और इंसान के अंदर कर गुजरने का जज्बा होना चाहिए। अब राहुल गांधी के इस इतिहास ज्ञान की भले ही राजनीति के पुरोधा आलोचना करें लेकिन राहुल गांधी के इस बयान को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर #AccordingToRahulGandhi ट्रेंड करने लगा।

आए मजेदार रिएक्शन

लोगों ने राहुल गांधी के उदाहरण पर अपनी अपनी क्रिएटविटी दिखानी शुरू कर दी और इस हैश टैग #AccordingToRahulGandhi के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करने लगे। कुछ यूजर्स ने इस मुद्दे पर चुटकियां भी लीं तो किसी ने कहा कि सैफ अली खान भी स्टार बनने से पहले पेट्रोल पंप चलाते थे।

सोशल मीडिया पर छाया राहुल गांधी का बयान

तो किसी ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की एक तस्वीर साझा करके लिखा कि चांद की ओर पहला रॉकेट लॉन्च करते नेहर तो किसी ने नींबू-पानी बेचने वाले की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ये कोका-कोला कंपनी के मालिक की पुरानी तस्वीर है। तो किसी ने बुर्ज खलीफा की फोटो के साथ ये लड़की की फोटो शेयर करते हुए लिखा ये है मिर्जा खलीफा, जो मालिक हैं बुर्ज खलीफा की।

Comments
English summary
Twitterati broke down on Monday after Congress president Rahul Gandhi said that the Coca Cola company was originally started by a man who made ‘shikanji’ in the United States.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X