क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्टडी: विमान सेवा शुरू होते ही तेजी से फैलेगा कोरोना, हाई रिस्क जोन में भारत के 15 एयरपोर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने कुछ ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही विमान सेवाओं को भी शुरू कर दिया जाएगा। इस बीच एक अध्ययन में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जिसके मुताबिक विमान सेवा शुरू होते ही कोरोना तेजी से फैलेगा। इसके साथ ही देश के 15 एयरपोर्ट हाई रिस्क एरिया की लिस्ट में शामिल हैं। ये अध्ययन दुनियाभर के 1364 एयरपोर्ट को लेकर किया गया है।

हवाई यात्रियों के आंकड़ों के आधार पर अध्ययन

हवाई यात्रियों के आंकड़ों के आधार पर अध्ययन

कोरोना को लेकर तेल अवीव विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य और पर्यावरण विशेषज्ञों ने मिलकर एक अध्ययन किया है। इसमें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के मैथमेटिकल इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ भी शामिल थे। इस अध्ययन में अक्टूबर तक के वैश्विक हवाई यात्रियों के आंकड़े और जनसंख्या घनत्व का इस्तेमाल किया गया है। अध्ययन के मुताबिक अगर विमान सेवाओं का संचालन शुरू हुआ तो कोरोना का प्रसार तेजी से होगा। भारत का जनसंख्या घनत्व इस जोखिम को और बढ़ाता है। अध्ययन के मुताबिक विमान सेवा शुरू होने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर रिस्क रेट 0.5 है। वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर रिस्क .45, बेंगलुरु में .27, चेन्नई में .22, हैदराबाद में .19 और अहमदाबाद में .10 है।

बीजिंग एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा रिस्क

बीजिंग एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा रिस्क

वहीं अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की बात करें तो बीजिंग में रिस्क 0.74, हांगकांग में .63 और सिंगापुर में .53 है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 20 जोखिम वाले एयरपोर्ट में से 15 भारत में ही स्थित हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक अध्ययन दुनियाभर के एयरपोर्ट पर किया गया है, लेकिन इसमें भारत और अफ्रीका का विशेष ध्यान रखा गया है। ज्यादातर मामलों में कोरोना के लक्षण कई दिन बाद दिखते हैं, ऐसे में जब तक जांच की कोई ठोस विधि नहीं आ जाती, तब तक सरकारों को सावधानी बरतनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: वायरल हो रही इन दो तस्वीरों में छिपा है तेंदुआ, खोजने के लिए माथापच्ची कर रहे लोगयह भी पढ़ें: वायरल हो रही इन दो तस्वीरों में छिपा है तेंदुआ, खोजने के लिए माथापच्ची कर रहे लोग

एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग रही नाकाम

एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग रही नाकाम

आपको बता दें कि दिसंबर के अंत में कोरोना का पहला मामला चीन के वुहान शहर में पाया गया था। इसके बाद विमानों के जरिए लोग दूसरे देशों में गए और ये वायरस फैलता गया, जिस वजह से आज दुनियाभर में 46 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। सभी देशों में अपने एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था तो की लेकिन वो नाकाम रही है। तमाम सावधानियां बरतने के बाद भी भारत में 85 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

भारत में जल्द शुरू हो सकती है विमान सेवा

भारत में जल्द शुरू हो सकती है विमान सेवा

18 मई से लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरूआत होगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि लॉकडाउन के इस चरण में सरकार विमान सेवा शुरू कर सकती है। विमान सेवा शुरू होने से पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यात्रियों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है। जिसके मुताबिक यात्रा के दौरान मास्क लगाना और सेनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा। साथ ही सभी यात्रियों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना चाहिए। वहीं यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा।

दुनिया में 46 लाख से ज्यादा मामले

दुनिया में 46 लाख से ज्यादा मामले

कोरोना से दुनिया बुरी तरह प्रभावित है, जहां अब तक 46,54,991 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 3,09,133 लोगों की मौत हुई है। मौजूदा वक्त में अमेरिका कोरोना का केंद्र बना हुआ है। अमेरिका में अब तक 14,85,896 मामले सामने आए हैं, जबकि 88,548 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। भारत में भी कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है, जहां 86,595 मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना की मृत्युदर अन्य देशों की तुलना में कम है, जहां अभी तक 2,760 लोगों की जान गई है।

Comments
English summary
according to study 15 Airports in India in Corona High Risk Zone
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X