क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स: केरल देश का सबसे अच्छा शासित राज्य, लिस्ट के आखिर में यूपी-बिहार का नंबर

Google Oneindia News

नई दिल्ली: बेंगलुरु स्थित पब्लिक अफेयर्स सेंटर ने गुरुवार को पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2020 की रिपोर्ट जारी की। जिसके मुताबिक केरल भारत का सबसे अच्छा शासित राज्य है, जबकि उत्तर प्रदेश इस श्रेणी में सबसे नीचे है। इस सेंटर के अध्यक्ष इसरो के पूर्व प्रमुख के. कस्तूरीरंगन हैं। जिनकी देखरेख में रिपोर्ट तैयार हुई है। रिपोर्ट में अगल-अलग कैटेगरी के आधार पर भी राज्यों की रैकिंग बांटी गई है।

Public

पब्लिक अफेयर्स इंडेक्ट 2020 के मुताबिक टॉप चार राज्यों में दक्षिण भारत का दबदबा है। जिसमें 1.3888 PAI इंडेक्स प्वाइंट के साथ केरल नंबर एक पर, 0.912 के साथ तमिलनाडु, 0.531 फ्वाइंट के साथ आंध्र और 0.468 के साथ कर्नाटक चौथे रैंक पर है। वहीं इस लिस्ट में निगेटिव मार्क के साथ उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार सबसे नीचे हैं। जिन्हें क्रमश: -1.461, -1.201 और -1.158 अंक मिला है।

ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स में भारत का 116वां स्थान, 2018 की तुलना में बढ़ा स्कोरह्यूमन कैपिटल इंडेक्स में भारत का 116वां स्थान, 2018 की तुलना में बढ़ा स्कोर

वहीं छोटे राज्य की कैटेगरी में गोवा 1.745 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा, उसके बाद मेघालय (0.797) और हिमाचल प्रदेश (0.725) हैं। पीएसी रिपोर्ट के मुताबिक इस कैटेगरी में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य मणिपुर (-0.363), दिल्ली (-0.289) और उत्तराखंड (-0.277) हैं। वहीं चंडीगढ़ 1.05 PAI अंकों के साथ सबसे अच्छा शासित केंद्र शासित प्रदेश बना। इसके बाद पुडुचेरी (0.52) और लक्षद्वीप (0.003) का नंबर आता है। दादर और नगर हवेली (-0.69), जम्मू और कश्मीर (-0.50) और अंडमान निकोबार (-0.30) सबसे सबसे खराब प्रदर्शन वाले केंद्र शासित प्रदेश हैं। पीएसी के मु्ताबिक इक्विटी, विकास और स्थिरता के सतत विकास के संदर्भ में शासन के प्रदर्शन का विश्लेषण किया जाता है।

Comments
English summary
According Public Affairs Index-2020 Kerala best governed state
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X