क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब अमिताभ की वजह से पुनीत इस्सर को गंवानी पड़ी थी 8 फिल्में, इस भयानक हादसे के थे जिम्मेदार

Google Oneindia News

नई दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। इससे पहले भी कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से घायल हुए थे। तब उन्हें महीनों अस्पताल में रहना पड़ा था। ये हादसा तब हुआ जब वो पुनीत इस्सर के साथ शूटिंग कर रहे थे। इसके बाद कई फिल्में पुनीत के हाथ से निकल गईं, हालांकि इतने बड़े हादसे के बाद भी अमिताभ पुनीत से नाराज नहीं हुए, बल्कि उनके लिए प्यार और बढ़ गया।

1982 में हुआ था हादसा

1982 में हुआ था हादसा

पुनीत इस्सर के मुताबिक 26 जुलाई 1982 को बेंगलुरु में मनमोहन देसाई की कुली फिल्म की शूटिंग हो रही थी। इस दौरान पुनीत और अमिताभ की फाइट का एक सीन था। शूटिंग शुरू हुई और दोनों के बीच हाथपाई का सीन फिल्माया जाने लगा। इस दौरान टाइमिंग मैच नहीं हुई और टेबल का नुकिला हिस्सा अमिताभ बच्चन के पेट के निचले हिस्से में लग गया। चोट काफी गंभीर थी और अमिताभ महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहे। इस घटना के बाद पुनीत काफी परेशान थे।

बिग बी को पता था पुनीत का हाल

बिग बी को पता था पुनीत का हाल

पुनीत के मुताबिक अमिताभ बहुत ही दयालु इंसान हैं। हादसे के बाद वो अस्पताल में अमिताभ को देखने गए। उन्हें लगा था कि वो गुस्सा होंगे लेकिन वहां एकदम उल्टा हुआ। बिग बी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अमिताभ को ये बात भी अच्छे से पता थी कि पुनीत हादसे के बाद से ही परेशान हैं। अमिताभ ने अस्पताल में उनसे कहा कि मुझे पता है कि तुम्हें कैसा लग रहा है, क्योंकि उनके साथ पहले ऐसा हो चुका है। एक शूटिंग के दौरान अमिताभ की वजह से विनोद खन्ना घायल हो गए थे, उस दौरान उन्हें 8 टांके लगे थे।

8 फिल्में हाथ से गईं

8 फिल्में हाथ से गईं

पुनीत के मुताबिक अमिताभ ने हादसे के बाद कोई गिला सिकवा नहीं रखी। उन्होंने तो अस्पताल में उनके कंधे पर हाथ रखा और गेट तक आए, ताकी किसी को ये न लगे कि दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है। पुनीत की पत्नी ने अमिताभ के इलाज के दौरान ब्लड भी डोनेट किया था। पुनीत के मुताबिक कुली फिल्म के दौरान हुए हादसे के बाद उन्हें 7-8 फिल्में हाथ से गंवानी पड़ी थीं, तब उनके पास महाभारत का ऑफर नहीं आया था। बाद में उन्हें महाभारत में भीम के रोल के लिए बुलाया गया, लेकिन ऑडिशन के बाद दुर्योधन का रोल मिला।

रंगोली ने मुंबई पुलिस से कहा सुशांत केस में कंगना का बयान करें रिकॉर्ड, शेयर की Whatsapp पर हुई बातचीतरंगोली ने मुंबई पुलिस से कहा सुशांत केस में कंगना का बयान करें रिकॉर्ड, शेयर की Whatsapp पर हुई बातचीत

Comments
English summary
accident with amitabh bachchan on Coolie set in 1982, Puneet Issar Lost 8 Films
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X