क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई: कार और दीवार के बीच आई मासूम बच्ची, ऐसे बची जान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में रहने वाली 9 वर्षीय बच्ची साक्षी सिंह के साथ गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। अपनी बिल्डिंग के नीचे खेल रही साक्षी एक अनियंत्रित कार की चपेट में आई, इस हादसे में उसे गंभीर चोटें आई। आनन फानन में उसके पिता ने पास के एमजीएच अस्पताल में उसको भार्ती कराया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। यह पूरा मामला बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

घटना गुरुवार के दोपहर 3 बजे की है जब एक कार चालक ने 9 साल की बच्ची को कुचल दिया। पुलिस के मुताबिक कार चालक का नाम नरेश माथरे (44) है और वह पेशे से अध्यापक है। साईं नगह हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले नरेश ने पुलिस को बताया कि जिस गेट से वह अपनी गाड़ी अंदर ला रहे थे उसे गेट के सामने बच्ची आ रही थी। जगह कम होने की वजह से बच्ची दीवार से सटकर खड़ी हो गई। उस गेट से से सिर्फ एक कार के निकले की जहग थी इसलिए उनका ध्यान बच्ची से हट गया।

गलती से ब्रेक की बजाए दबा दिया एक्सीलेटर

गलती से ब्रेक की बजाए दबा दिया एक्सीलेटर

कार चालक नरेश ने बताया की कार को बचाकर निकालने के चक्कर में उसे अचानक ब्रेक की बजाए एक्सीलेटर पर पैर रखदिया और वह जाकर साक्षी से टकरा गई। जगह कम होने की वजह से साक्षी दीवार और कार के बीच में घिसटने से गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद कार चालक ने तुरंत गाड़ी को पीछे किया और साक्षी को उठाया। पास में उसके पिता भी मौजूद थे जिन्होंने यह हादसा होते हुए देखा। घायल अवस्था में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बनीं हुई है।

पिता ने एफआईआर दर्ज कराने से किया इनकार

पिता ने एफआईआर दर्ज कराने से किया इनकार

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, हादसे की जानकारी मिलते ही हम अस्पताल पहुंचे और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसा बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। वीडियों में दिखाई दे रहा है कि कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और साक्षी उसके चपेट में आ गई। हमने बच्ची के पिता से बाद की और चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को कहा लेकिन उन्होंने कोई भी एफआईआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया।

Comments
English summary
Accident in Navi Mumbai Innocent child came between the car and the wall
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X