क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन के बीच एक्सीडेंट और क्राइम रेट में आई कमी, श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की दर हुई आधी

Google Oneindia News

अमृतसर। दुनियाभर में कोरोना वायरस से जहां 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं वहीं, इस महामारी के चलते एक्सीडेंट और क्राइम रेट में भी कमी आई है जिस वजह से इन हादसों से होने वाली मौतों में भी कमी आई है। जी हां, यह चौंकाने वाली रिपोर्ट भारत के पंजाब राज्य से सामने आई है जहां के एक श्मशान घाट के केयरटेकर ने बताया कि वहां बीते कुछ दिनों में दाह संस्कार में बड़ी कमी आई है। अमृतसर नगर निगम की कमिश्नर कोमल मित्तल ने भी कुछ ऐसी ही जानकारी दी है।

कोरोना के चलते प्रदूषण में आई कमी

कोरोना के चलते प्रदूषण में आई कमी

दरअसल, कोरोना वायरस के चलते भारत में 25 मार्च से ही देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। यह अभी 3 मई तक चलेगा और इसको आगे भी बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है। कोरोना वायरस, प्रकृति को लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है। ऐसी कई खबरें सामने आई है जिसमें प्रदूषण में 40 से 50 फीसदी की गिरावट की बात कही गई। भारत में भी बड़े-बड़े महानगरों में प्रदूषण कम हुआ और लोगों को काफी समय बाद साफ हवा मिला है।

अपराधिक गतिविधियों और रोड एक्सिडेंट में भी कमी

अपराधिक गतिविधियों और रोड एक्सिडेंट में भी कमी

इसी बीच लॉकडाउन की वजह से अपराधिक गतिविधियों और रोड एक्सिडेंट व अन्य वजहों से होने वाली मौत में कमी आई है। पंजाब के अमृतसर में स्थित श्मशान घाट के अधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि शिवपुरी शमशान घाट में होने वाले दाह संस्कार में कमी आई है। उन्होंने कहा, लॉकडाउन से पहले 25-30 शव आया करते थे, अब ये 12-15 रह गए हैं। आजकल एक्सीडेंट, हार्ट अटैक और लड़ाई-झगड़े के केस कम हो गए हैं। वातावरण साफ होने के कारण भी मृत्यु दर में कमी आई है।

लोगों का मिलना-जुलना हुआ कम

वहीं, अमृतसर नगर निगम की कमिश्नर कोमल मित्तल का कहना है कि लॉकडाउन होने की वजह से लोगों का मिलना-जुलना कम हो गया है जिसकी वजह से एक्सीडेंट और क्राइम रेट कम हुआ है। प्रदूषण स्तर में भी गिरावट आई है इसलिए लोगों का मृत्यु दर कम हुआ है। बता दें कि पंजाब में अब तक कोरोना वायरस के कुल 313 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी से 18 लोगों की जान चली गई है। कोरोना वायरस से प्रदेश में 71 लोग पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें: नागपुरः कोरोना के 80 नए मामले मिलने पर 750 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

Comments
English summary
Accident and crime rate decrease between lockdown Number of deaths have reportedly reduced
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X