
कांग्रेस विधायक BZ जमीर अहमद खान पर एसीबी का शिंकजा, 5 ठिकानों पर छापेमारी के बाद हुई गिरफ्तारी
नई दिल्ली, 05 जुलाई। आय से अधिक संपत्ति मामले में कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद मंगलवार को एसीबी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बेंगलुरु में विधायक जमीर अहमद के कुल 5 ठिकानों पर छापेमारी की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान के मामले में एसीबी ने सख्त कदम उठाए हैं। मंगलवार की एसीबी की टीम ने कर्नाटक में विधायक जमीर अहमद के कुल 5 ठिकानों पर छापा मारा। सदाशिव नगर, बनशंकरी, कलासिपल्या और बेंगलुरु छावनी स्थित आवास सहित 5 स्थानों पर छापेमारी की। जहां से कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले।
वहीं मामले को लेकर खुद को घिरते देख कांग्रेस विधायक ने अपने समर्थकों के साथ प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी का विरोध किया। उनके समर्थक ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की।