क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रेन के AC कोच में सफर करना अब पड़ेगा महंगा, रेलवे ने की चार्ज बढ़ाने की तैयारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ट्रेन के एसी कोच में सफर करना अब आपके लिए महंगा होगा। रेलवे ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। भले ही रेलवे यात्री किराए में बढ़ोतरी नहीं की हो, लेकिन अब आपके लिए एसी कोच में सफर महंगा हो जाएगा। दरअसल रेलवे ने एसी ट्रेनों और कोचों में दी जाने वाली बेडरोल किट के चार्ज बढ़ाने की तैयारी कर ली है। रेलवे की इस तैयारी से दूरंतो और गरीब रथ एक्सप्रेस के किराए पर असर पड़ेगा। इन ट्रेनों में सफर महंगा होगा, क्योंकि इन ट्रेनों में बेड रोल पर भी अब यह चार्ज लगेगा। अब तक गरीब रथ और दूरंतों एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को किराए में बेडरोल किट का शुल्क नहीं देना होता है। आप ट्रेन में सफर के दौरान बेडरोल किट का चार्ज चुकाकर किट ले सकते थे, लेकिन अब ये चार्ज आपको टिकट रिजर्वेशन के दौरान यात्री किराए में ही जोड़कर देना होगा।

<strong>पढ़ें-यह App बताएगी कब मिलेगा ट्रेन में कंफर्म टिकट, किस ट्रेन में कितनी जल्दी बुक होती है टिकट</strong>पढ़ें-यह App बताएगी कब मिलेगा ट्रेन में कंफर्म टिकट, किस ट्रेन में कितनी जल्दी बुक होती है टिकट

 एसी कोच में सफर होगा महंगा

एसी कोच में सफर होगा महंगा

साल 2006 के बाद से रेलवे ने बेडरोल किट के चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया था, जिसे लेकर नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) ने सवाल उठाया था। कैग ने रेलवे को बेडरोल किट के शुल्क को भी किराए में जोड़ने का सुझाव दिया, जिसपर अब रेल मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।

 25 रुपए वसूलकर रेलवे देता है बेडरोल

25 रुपए वसूलकर रेलवे देता है बेडरोल

फिलहाल रेलवे एसी कोच के यात्रियों से बेड रोल के लिए 25 रुपए वसूलता है। ये शुल्क किराए में जोड़कर ले लिए जाते हैं। गरीब रथ और दूरंतो एक्सप्रेस में टिकट लेते समय किट की बुकिंग 25 रुपये अतिरिक्त देकर कराई जाती है। यानी आप चाहे तो किट की बुकिंग नहीं भी कर सकते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

बढ़ा रखरखाव का खर्च

बढ़ा रखरखाव का खर्च

दरअसल रेलवे को कैग की ओर से सुझाव दिया गया था कि बेडरोल के शुल्क में इजाफा किया जाना चाहिए। कैग ने दलील दी कि रेलवे ने बेडरोल के शुल्क की समीक्षा 12 सालों से नहीं की, जबकि इनकी धुलाई और रखरखाव का खर्च बहुत बढ़ चुका है। रेलवे ने भी कैग की सिफारिश को माना। रेलवे के मुताबिक बेडरोल शुल्क की समीक्षा की जा रही है, क्योंकि इसकी कीमत हमेशा एक जैसी नहीं रह सकती।

 2006 से नहीं बढ़ा शुल्क

2006 से नहीं बढ़ा शुल्क

रेलवे ने बेडरोल के शुल्क बढ़ाने की तैयारी कर दी है। माना जा रहा है कि 6 महीने में इनका शुल्क भी टिकट में जोड़ा जाना शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि साल 2006 में गरीब रथ ट्रेन शुरू होने के बाद से बेडरोल किट चार्ज की कोई समीक्षा नहीं की गई। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आने वाले 6 महीनों में बेडरोल का चार्ज भी टिकट में जोड़ा जा सकता है। गौरतलब है कि रेलवे के बेडरोल किट में दो चादर, एक तौलिया, कवर समेत एक तकिया और एक कंबल दिया जाता है।

<strong>पढ़ें-अगर छठ में घर जाने की कर रहे हैं तैयारी तो ये खबर बढ़ाएगी आपकी टेंशन</strong>पढ़ें-अगर छठ में घर जाने की कर रहे हैं तैयारी तो ये खबर बढ़ाएगी आपकी टेंशन

Comments
English summary
Travel in AC coaches is set to become costlier soon as the Railways is planning to hike the charge for bedroll kits provided in AC trains and coaches, including the currently-exempted Garib Rath and Duranto trains.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X