क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हवा में ही फ्लाइट के AC ने काम करना किया बंद, गर्मी से तड़पते रहे लोग, कुछ बेहोश भी हुए, देखें Viral Video

हवा में ही फ्लाइट के AC ने काम करना किया बंद, गर्मी से तड़पते रहे लोग, कुछ बेहोश भी हुए, देखें Viral Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 25 जून: गो फर्स्ट फ्लाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे लोग दावा कर रहे हैं कि गो फर्स्ट फ्लाइट के एयर कंडीशनिंग सिस्‍टम ने उड़ान के दौरान ही काम करना बंद कर दिया था। हवा में ही फ्लाइट के एसी के काम बंद कर देने के बाद यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। दावा किया जा रहा है कि इस दौरान कई यात्री बेहोश भी हो गए थे। इस वीडियो को ट्विटर पर रोशनी वालिया ने ट्वीट किया है। इस वीडियो में कुछ यात्री सुरक्षा निर्देश को लेकर हाथ वाला पंखा हिलाते दिख रहे हैं।

गर्मी की वजह से रोते हुए दिखी महिला

गर्मी की वजह से रोते हुए दिखी महिला

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर रोशनी वालिया नाम की एक यूजर ने शेयर किया है। इंस्‍टाग्राम प्रोफाइल पर रोशनी का परिचय एक्‍टर के तौर पर दिया गया है। रोशनी ने वीडियो शेयर कर लिखा, ''गो फर्स्ट एयरवेज G8 2316 सबसे बुरे अनुभवों में से एक रहा। एसी के काम नहीं करने और पूरी फ्लाइट के दौरान 'घुटन' महसूस हो रही थी और यात्री परेशान हो रहे थे।''

3 यात्री भी हुए बेहोश

3 यात्री भी हुए बेहोश

रोशनी वालिया ने यह भी कहा कि पसीने से यात्री लगभग बेहोश होने की स्थिति में थे। उन्होंने दावा किया कि 3 लोग बेहोश भी हो गए थे। रोशनी वालिया ने कहा कि एक कीमो रोगी सांस भी नहीं ले पा रहा था। बता दें कि यह वीडियो रोशनी ने 14 जून को शेयर किया था। लेकिन ये अब वायरल हो रहा है।

'हर कोई बहुत गर्मी में है...'

'हर कोई बहुत गर्मी में है...'

गो फर्स्ट फ्लाइट के इस वायरल वीडियो में एक महिला कहते हुए दिख रही हैं कि, ''हर कोई बहुत ज्यादा गर्मी में है। विमान ने 5:30 बजे उड़ान भरी थी और अभी 6:20 बज रहे हैं और उनका एसी काम नहीं कर रहा है। इसमें एक कैंसर मरीज है, जिनको बहुत परेशानी हो रही है। अगर इनका एसी काम नहीं कर रहा था तो इन्हें उड़ान ही नहीं भरनी चाहिए था। हमने एक तरफ का 12 हजार रुपये का किराया दिया है। गो फर्स्ट के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।''

गो फर्स्ट ने वायरल वीडियो पर कही ये बात

गो फर्स्ट ने वायरल वीडियो पर कही ये बात

गो फर्स्ट ने इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। गो फर्स्ट ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि आप प्लीज हमें यात्रा का ब्‍यौरा साझा कीजिए, ताकि एयरलाइन इस मामले को देख सके। बता दें कि एक यात्री ने मामले की जांच के लिए नागरिक उड्डयन नियामक डीजीसीए को भी टैग किया है।

ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे को पहले से था शक, इसलिए एकनाथ शिंदे से फोन पर की थी बात, अब बोले- 'आपको लगता है कि मैं बेकार हूं..ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे को पहले से था शक, इसलिए एकनाथ शिंदे से फोन पर की थी बात, अब बोले- 'आपको लगता है कि मैं बेकार हूं..

Comments
English summary
AC on Go First Mumbai flight fails mid-air and 3 passengers faint due to suffocation Watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X